मजदूर दिवस पर मजदूरों को पिलायी गयी शरबत
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर खेत-खलिहानों में इस भीषण गर्मी में काम कर रहे मजदूरों को शरबत पिलायी गयी। बता दें कि गेहूं की कटनी और दवनी का समय चल रहा है।
जहां तहां मजदूर लोग काम पर लगे हैं इस भीषण गर्मी में मजदूरों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल की टीम ने खेत-खलिहानों में पहुंचकर शरबत पिलायी। इस टीम के सदस्यों ने जगह-जगह सड़क पर मजदूरों को रोक कर पानी और शरबत पिलाया।
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल ने कहा कि इस नेक काम के लिए संपन्न लोगों को आगे आकर समाज के मजदूर वर्ग के प्रति उदारता दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जरुरतमंद को मदद करना बहुत ही उपकार का कार्य होता है। मजदूर भी हमारे समाज के अंग हैं और इनके मान-सम्मान का ख्याल रखना हमारा पुनीत कर्तव्य है। इस मौके पर रफी अहमद, जुगनू कुमार,रोहित कुमार, आकाश कुमार,वहीद खान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भारत में सिनमा की नींव दादा साहब फाल्के ने रखी थी,कैसे?
क्या हम भाषा के गूढ़ अर्थों को तो नहीं खो दे रहे हैं?
संपर्क-भाषा के तौर पर हिंदी का विरोध करने वाले अपने ही भाषा-भाषियों के शत्रु है,कैसे?