स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को पिलाया गयी शरबत
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
बाबा साहब की जयंती को लेकर निकली जिले के बड़हरिया आंबेडकर नगर, सुरहियां, नवलपुर, हरदिया, तेतहली आदि की तमाम शोभायात्राएं तरवारा रोड स्थित रामजानकी मठ तक पहुंचीं। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को गरीब हॉस्पिटल के सामने स्टाल लगाकर शरबत और शीतल जल पिलाकर तर कर दिया।
स्वयं रोजा रहने के बावजूद उन्होंने सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से शरबत पिलायी। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम मंच के सदस्य और सूर्यवंशम् हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरके सिंह,महताब खान,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, लक्की बाबू,टी अहमद,टुनटुन यादव, राजेंद्र यादव,शंटू शर्मा, धन्नू भाई,अजीत कुमार नेयाज अहमद,सुनील यादव आदि ने अपने हाथों से शरबत और शीतल जल पिलाया। बाजार में इस पुनीत कार्य की खूब चर्चा हो रही है।
गरीब हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली ने बताया कि बाबा साहेब ने शिक्षा को हथियार बनाकर जिंदगी को समृद्ध बनाने के साथ ही संगठित होकर सामाजिक परिवर्तन की बात कही थी। रोजा रहकर जुलूस में शामिल लोगों को शरबत और पानी की बात पर डॉ
अशरफ अली ने बताया कि इससे आपसी सद्भाव और सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा। इधर, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व वार्ड सदस्य लियाकत अली बिस्मिल्लाह के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल लोगों को केक खिलाया गया और शरबत पिलायी गयी। इस बार सभी तबके के लोगों ने बाबा साहब की शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निश्चित करायी।
यह भी पढ़े
हमारे जीवन में सतुआन पर्व का विशेष महत्व है,कैसे?
डॉ.भीमराव अम्बेडकर:संविधान सभा के पहले भाषण में अम्बेडकर ने क्या कहा?
मशरक की खबरें ः शहर से गांवों तक मनी डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती
बाबा साहब ने कहा है शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाता है