भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो – अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतीरा बाजार मेँ चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के पांचवे दिन गुरुवार को कथा वाचिका अर्चना मणि पराशर ने प्रवचन करते हुए भगवान श्रीराम व भाई भरत के बीच के प्रसंग को बताएं ।
अर्चना ने कहा कि जब भगवान श्री राम के बहुत मनाने के बाद भी भरत अपनी हठ पर ठीके थे कि प्रभु आपको अयोध्या वापस चलना ही है तो इस पर भगवान से भारत जी से कहा कि भाई आज हम लोग बटवारा कर ले ।इस बात पर भरत जी रोने लगे कि प्रभु जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेगा तब तक कोई मुझे प्रभु श्री राम से दूर नहीं कर सकता है ।इस बात पर प्रभु श्री राम ने कहा कि भरत हम लोग सम्पति की बटवारा नहीं कर रहे है बल्कि बिपति की बटवारा करने की बात कर रहे है ।
अर्चना ने कहा कि राम के भाईयों का आदर्श प्रेरणादायक है अगर हम सब उसका पालन करें तो किसी भी परिवार में झगड़ा नहीं होगा ,सभी लोग खुश रहेंगे तथा घर में लक्ष्मी का बास बना रहेगा । अर्चना जी ने कहा कि इस संसार में माता पिता व गुरु से बढ़कर कोई पूज्य नहीं है ।उन्होंने बताया कि ईश्वर भी तभी खुश रहते है जब माता पिता प्रसन्न रहते है
मंच संचालन प्रमोद राय ने किया.इस मौके पर राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डा लली तेश्वर कुमार, गोपालगंज के लोकपाल प्रशांत कुमार,गुठनी प्रखंड प्रमुख बुच्चन राय,प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह , लोजपा नेता विनोद तिवारी स्थानीय मुखिया नूर नबाब अंसारी, हरिकांत सिंह , शानू राय,अनिल राय, अशोक राय, दिलीप राय, राजन तिवारी, मनोज दूबे, विशाल गोस्वामी,विकास कुमार,डॉ विजय सिंह,सखिचन्द साह , सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
संवाद संस्कृति का आधार, लोकतंत्र की आत्मा : कल्याण
थानेसर शहर में विकास कार्यों के लिए सरकार ने दिया 125 करोड़ का बजट : सुभाष सुधा
शिविर में सेवा और अनुशासन का पाठ सीखेंगे विद्यार्थी
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए: नवीन जिन्दल