शशांक मनु ने दिल्ली मेट्रो की सभी स्टेशनों की यात्रा कर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड,कैसे?

शशांक मनु ने दिल्ली मेट्रो की सभी स्टेशनों की यात्रा कर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 22 में रहने वाले शशांक मनु  ने साल 2021 में 15 घंटे 22 मिनट 49 सेकंड में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर घूमने का अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। इसके साथ ही अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

शशांक मनु को 15 घंटे में मेट्रो के सभी स्टेशन को कवर करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने के लिए दो सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 14 अप्रैल 2021 में यह यात्रा की थी, जबकि उनके इस कीर्तिमान को इस साल अप्रैल के महीने में GWR से मान्यता मिली है।

सुबह पांच बजे शुरू किया था सफर

पेशे से स्वतंत्र शोधकर्ता शशांक मनु ने अपनी महत्वाकांक्षी यात्रा सुबह पांच बजे, ब्लू लाइन मेट्रो से शुरू की थी और उसी दिन रात 8:30 बजे दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर बहादुरगढ़ स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर समाप्त की थी।

यात्रा के दौरान लिए थे तीन ब्रेक

शशांक ने अपनी 15 घंटे 22 मिनट 49 सेकंड की यात्रा में खाना खाने और शौचालय के लिए केवल तीन बार ब्रेक लिया था। विशेष की इस दौरान कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से तीन बार गुजरे।

अपनी पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने जीडब्ल्यूआर के दिशानिर्देशों के अनुसार, रास्ते के सभी मेट्रो स्टेशनों की तस्वीरें लीं, वीडियो बनाए। साथ ही यात्रा के दौरान सहयात्रियों का साक्ष्य के लिए बयान भी रिकॉर्ड किए और उसे जीडब्ल्यूआर को सौंपा, लेकिन दो साल पहले पूरा किए इस प्रयास को अब जाकर मान्यता मिली है।

गलतफहमी की वजह से दूसरे को मिला था पुरस्कार

अपनी इस उपलब्धि को याद करते हुए शशांक ने बताया कि एक गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ कि यह पुरस्कार पहले मेट्रो के राजस्व निरीक्षक प्रफुल्ल सिंह को दिया गया था, जिन्होंने 29 अगस्त, 2021 को 16 घंटे  दो मिनट में सभी स्टेशनों की यात्रा की थी।

GWR को जब इस सत्यता का पता चला कि इसके कुछ माह पहले ही मनु ने यह रिकार्ड 40 मिनट पहले ही प्राप्त कर लिया है, तब यह कीर्तिमान उनके नाम दर्ज हुआ और इसी वर्ष अप्रैल में यह अधिकारिक दस्तावेज उनके घर आया है, जिससे वह बेहद खुश हैं।

पहले भी बना चुके हैं रिकॉर्ड

शशांक मनु इसके पहले 24 घंटे में दिल्ली के 24 संग्रहालयों में घूमने का भी विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। यह रिकॉर्ड पिछले साल जुलाई में बनाया था। इसमें वे राष्ट्रीय संग्रहालय, गांधी दर्शन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, मेट्रो संग्रहालय समेत दिल्ली के अन्य संग्रहालयों में गए थे, जहां उन्होंने हर संग्रहालय में पांच से 15 मिनट का वक्त गुजारा था।

भारत को लेकर विदेश के लोगों की धारणा तोड़ना चाहते हैं मनु

उन्होंने कहा कि विदेश में भारत को लेकर धारणा बेहतर नहीं है। वे जब यहां के बेहतरीन आधारभूत संरचनाओं, संस्कृति व सांस्कृतिक विविधता के बारे में बताते हैं, तो विदेश के लोग सहज विश्वास नहीं करते। मेट्रो की यात्रा भी पूरे विश्व को यह बताना कि सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में एक हमारे यहां भी है, क्योंकि जीडब्ल्यूआर की खबरें पूरे वर्ल्ड में जाती है।

मूल रूप से MP के रहने वाले हैं शशांक मनु

आपको बता दें कि शशांक मनु मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली से एमबीए करने के साथ ही हंगरी में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। साथ ही वह फ्रीलांस रिसर्चर के रूप में भी काम करते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!