कलशयात्रा के साथ लक्ष्मीपुर में शतचंडी महायज्ञ आरम्भ
भारतीय सनातन विधि रोगों को मिटाने में सक्षम
भागवत जीवन का आधार है:आचार्य अमित तिवारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के में श्री शतचंडी महायज्ञ कलशयात्रा के साथ गुरुवार को आरम्भ हुआ । यज्ञाचार्य दुर्गेश कुमार चौबे नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । वृंदा वन से आये भागवत कथा वाचक आचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन का आधार है जिसका श्रवण करने से भय ,दुःख ,रोग का नाश हो जाता है । उन्होंने बताया कि सनातन परंपरा में रोगों से निपटने की क्षमता है ।उन्होंने बताया कि यज्ञ में जो हवन होता है उस हवन के धुँआ से जितने शरीर को क्षति करने वाले कीटाणु होते है उसका नाश हो जाता है ।आचार्य ने बताया कि हमारे सनातन परंपरा में हाथ जोड़कर प्रणाम करने की प्रथा है जो अतिउत्तम है क्योंकि इससे किसी प्रकार का रोग एक दूसरे को स्पर्श नहीं कर पाता है वही हाथ मिलाने पर डर बना
रहता है ।उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक प्रमाण है कि हवन व मन्त्रोच्चारण से बहुत से रोग बढ़ाने वाले कीटाणु नष्ट व प्रभावहीन हो जाते है । श्री तिवारी ने कहा कि हमारे ऋषि महर्षि शुरू से ही सर व नाक को ढकते आ रहे है इस विधि को अपनाकर हम सब बहुत सी बीमारियों को रोक सकते है । आचार्य ने कहा कि कफ ,पीत,वात से ही अधिक रोग का जन्म होता है व इससे निपटने के घरेलू विधि हमारे ऋषि मुनि बताये है जिसका अनुसरण करने की आवश्यकता है । उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया कि साफ सफाई पर ध्यान देते हुए नित्य अपने घरों में आहूत को जलाएं व गायत्री मंत्र व ॐ नमो शिवाय का जाप करें तो कोई रोग स्पर्श नहीं करेगा ।इस मौके पर संत बालक दास ,व्यवस्थापक राजेश पांडेय ,महेंद्र पाठक ,हिमेश्वर पाठक ,सतीश पांडेय महेंद्र नाथ पांडेय,पंकज उपाध्याय ,प्रभाष तिवारी ,लालबाबू साह, मुखिया अजय चौहान ,बीडीसी श्रीकांत यादव ,जयनारायण सिंह,
आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.