होली के दिन मधपान नहीं करने का फरमान भटकेशरी के सरपंच शत्रुधन प्रसाद ने जारी किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, सारण (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत के सरपंच शत्रुधन प्रसाद ने अपने पंचायत के निर्वाचित पंचो के साथ बैठक कर होली को लेकर कई आवश्यक आदेश जारी किये है । बताते चले कि सरपंच शत्रुधन प्रसाद उत्पाद विभाग से अवकाश प्राप्त एक शिक्षा विद व स्वच्छ छबि के रूप में जाने व पहचाने जाते है।
जिन्होंने अपने विद्वता एवं ईमानदारी के बल पर जितने के बाद से पंचायत के एक सौ से भी अधिक वादों का निपटारा कर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं । वही अब होली को सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर अपने चौदह सदस्यों एवं कचहरी सचिव एवं वकील के साथ बैठक कर मधपान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किये है। सरपंच श्री प्रसाद ने पत्रकारों को बैठक के बाद ये बाते कही ।
उन्होंने कहा की सरकार के हर गाइड लाइन का पालन करना चाहिए । तभी प्रशासन हमलोगों का सहयोग करेगी। सरपंच का कहना है की होली आपसी सौहार्द एवं भाई चारे का पैगाम लेकर आता है जिसमें मधपान बहुत बड़ी बाधक होता है ।
पंचायत के अंदर ऐसी कोई शिकायत न हो इसके लिए हम अपने सभी सदस्यों को ऐसे लोगों को पहले सचेत करने को कहा गया हैं ताकि कोई अप्रिय घटनाऐं न हो सके। बैठक में सरपंच शत्रुधन प्रसाद,उप सरपंच कृष्णा शर्मा,सचिव धनती कुमारी,अरुण कुमार सिंह,अभय कुमार तिवारी,रेणु देवी,सीता देवी,दुर्गावती देवी,ज्ञानती देवी,शिव रती देवी,मिथलेश शर्मा आदि।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: जिला परिषद की बैठक में उमेश कुमार ने रजिस्ट्री कचहरी के स्थानांतरण का उठाया मुद्दा
लॉ की छात्रा के साथ हाफिज और मुफ्ती ने किया दुष्कर्म
पाकिस्तान में रोटी के लिए तरस रही है जनता ! 2800 रुपये पहुंचा 20 किलो आटे का दाम
भारत रूस से खरीद रहा है भरपूर तेल, इराक और सऊदी अरब की कुल सप्लाई से भी ज्यादा रहा आयात