शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए DGP बने:2 साल तक पद पर रहेंगे; थोड़ी देर में पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर में कुर्सी संभालेंगे

शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए DGP बने:2 साल तक पद पर रहेंगे; थोड़ी देर में पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर में कुर्सी संभालेंगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए DGP बन गए हैं। कपूर1990 बैच के IPS हैं। वह 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह लेंगे। उनके अलावा डीजीपी पद की दौड़ में आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील भी थे, लेकिन सरकार की पसंद से कपूर को यह पद मिल गया है
इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। कपूर 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। कपूर पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में दोपहर करीब 12 बजे डीजीपी का पद संभालेंगे। मंगलवार को रिटायर हुए निवर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल उन्हें DGP की कुर्सी सौंपेंगे।
सीएम आवास पर कल ही नाम फाइनल हुआ
1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर के नामों को लेकर CMO में मंगलवार को लगभग 3 घंटे मंथन चला। इस मंथन में पैनल में सबसे जूनियर IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर के DGP के बनने के पूरे आसार बन गए थे। जिसके बाद कपूर वहां पहुंच गए।
गृह सचिव लेकर आए थे दिल्ली से फाइल
10 अगस्त को UPSC ने पैनल मीटिंग में डीजीपी के लिए 3 नामों पर मुहर लगा दी गई थी। जिसमें DGP के लिए शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई गई थी। गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद ही UPSC से पैनल लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से वह फाइल गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची। उनकी मंजूरी के बाद अंतिम फैसले के लिए इसे सीएम को भेजा गया।
पैनल में मोहम्मद अकील थे सबसे सीनियर
हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं। इनके पास फिलहाल DG जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। RC मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। मौजूदा समय में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। मिश्रा जून 2024 में रिटायर होंगे। शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर पर वरिष्ठ 1990 बैच के IPS हैं, जो एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के DG हैं। वह 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।

यह भी पढे

प्राथमिक  शिक्षक संघ कार्यालय में हुा ध्‍वजारोहण

मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर, एक गिरफ्तार

रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिहार के विवेक बने असिस्टेंट कमांडेंट, तीसरे प्रयास में मारी बाज़ी

निलेश मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!