शौर्य वेदनम कार्यक्रम से युवा वर्ग आकर्षित होंगे

शौर्य वेदनम कार्यक्रम से युवा वर्ग आकर्षित होंगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

आगामी 7 और 8 मार्च, 2025 को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारतीय सेना(आर्मी) शौर्य वेदनम कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसमें सेना के सामर्थ्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 07 मार्च को सुबह 10:00 बजे माननीय राज्यपाल बिहार एवं सेना के वरिष्ठतम अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। गांधी मैदान में इस कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

आज सेना के वरीय अधिकारीगण ने जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के साथ समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक की। इस बैठक में शौर्य वेदनम कार्यक्रम से संबंधित सभी इवेंट्स की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरह से प्रदर्शन कराया जाएगा जिसमें सेना के तीनों विंग स्थल, जल और वायु सेना के जवान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना द्वारा उपयोग की जा रही आधुनिकतम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें वह बोफोर्स तोप, टी-90 टैंक, बोफोर्स गन,एक-47 सहित विभिन्न प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र रहेंगे। पूरी प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस दौरान डॉग शो, रोबोटिक मल्स,मार्शल आर्ट , मोटरसाइकिल डिस्प्ले, ऑपरेशनल डेमो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ,भांगड़ा,खुकरी डांस आदि प्रस्तुत किया जाएगा।

आज की बैठक में इस कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सुरक्षा पहलुओं पर विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की गंभीरता और इसकी भव्यता को देखते हुए चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गांधी मैदान में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। वहां पर साफ सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, ग्राउंड के समतलीकरण से संबंधित निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को दिया गया।

गांधी मैदान में प्रवेश के लिए बनाए गए सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। पहचान पत्र निर्गत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को नामित किया गया। मीडिया के प्रतिनिधि भी पहचान पत्र के साथ ही गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे, उनका पहचान पत्र जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत किया जाएगा।

इस अवसर पर गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर क्राउड मैनेजमेंट के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय को लेकर जॉइंट कंट्रोल रूम बनेगा तथा प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ 6 मार्च की संध्या 4:00 बजे जॉइंट ब्रीफिंग किया जाएगा।

वस्तुतः यह आयोजन अपनी आर्मी को निकट से जानने- पहचानने ( know your army) का एक अवसर है जिसमें इक्विपमेंट्स प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं एडवेंचरस डिस्प्ले किया जाएगा।

शौर्य वेदनम कार्यक्रम में युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए आर्मी का जॉब फेयर भी लगेगा। इस जॉब फेयर में एक आर्मी की दिनचर्या क्या होती है, इसे बताया जाएगा साथ ही आर्मी से सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सेवा के क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं(ऑपर्च्युनिटी) है, इसकी जानकारी दी जाएगी जो आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए लाभकारी होगी।

आज आर्मी के शीर्ष अधिकारी ब्रिगेडियर एवं कर्नल के द्वारा जिलाधिकारी,नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन एवं अन्य अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का भ्रमण कर समग्र जायजा लिया गया एवं जरूरी निर्देश दिए गए।

आभार – जिला प्रशासन

Leave a Reply

error: Content is protected !!