रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व बड़हरिया में निकाली गयी शौर्य यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
राम मंदिर के उद्घाटन से पूर्व बड़हरिया मे विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के तत्वावधान में सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गयी। इस भव्य शौर्य सह रामरथ यात्रा का शुभारंभ बड़हरिया के ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर से किया गया।
जो प्रखंड के करबला बाजार, सुंदरी बाजार,ज्ञानी मोड़, जामो रोड,नवलपुर मननपुरा, भामोपाली, महल,बहादुरपुर बाजार, दीनदयालपुर,फखरुद्दीनपुर, हरदोबारा, पहाड़पुर, सदरपुर होते हुए बड़हरिया स्थित रामजानकी मठ परासर पहुंची। जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया। बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए हिन्दू समाज का 450 वर्षों का संघर्ष अब पूर्ण हो रहा है।
इसी को लेकर बजरंग दल द्वारा पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा का अपने पूर्वजों और अमर बलिदानियों को याद कर और उनसे आज का युवा प्रेरणा लेकर राष्ट्र धर्म के लिए कार्य करें। इस शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को अपने शौर्य को पहचाने और हमारी शौर्य गाथा याद कराना था। सनातन धर्म की परंपराओं और विशेषताओं को हिंदू समाज तक पहुंचाने को लेकर बजरंगी भाईयों द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली गयी।
इसमें बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक बिहार झारखण्ड जन्मेजय कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक रंजन सिंह, सिवान नगर संयोजक धनंजय कुमार, बड़हरिया प्रखंड संयोजक राजीव कुमार, बड़हरिया प्रखंड सहसंयोजक ऋतिक कुमार, अमरेंद्र यादव, श्याम भाई, सुभाष शर्मा, झगरु यादव, वीरेंद्र मुखिया, हरजीत मांझी मुखिया, जिला पार्षद डॉ विनोद सिंह,राहुल गोस्वामी,उदय कुमार, वीरेंद्र पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल, धर्मनाथ सिंह, राजकिशोर प्रसाद, ओके लाल सोनी, प्रदीप कुमार, गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनाव: सोमवार से शुरू होगा एफएलसी
समारोह पूर्वक मनाई गई समाजवादी नेता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा
धान की हाईब्रिड प्रजातियों में बैक्टीरियल बिमारीयों उच्चस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं समग्र विकास के लिये मुस्कान जरूरी है,क्यों?
पानापुर की खबरें : पानापुर के मुखियाओं ने अपना नया प्रखंड अध्यक्ष चुना
अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर