थाने से ‘निकली’ और कार में ‘मिली’, महिला थानेदार पर भी साहबों को शक, ‘बड़े लोगों’ पर ताबड़तोड़ रेड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर: जिले में थाने में रखी शराब अचानक एक वैगन आर कार में जा पहुंची थी। पहले पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि प्राइवेट मुंशी और ठेकेदार ने जब्त शराब के मालखाने से उड़ा लिया। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस केस में बेला थाने की निलंबित महिला थानेदार रंजना वर्मा की कॉल डिटेल की जांच हो रही है। महिला थानेदार ने बेच दी जब्त शराब? शक है कि महिला थानेदार रंजना ने ही जब्त शराब को ठेकेदार को बेचा।
हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसको लेकर बेला थानेदार रंजना वर्मा को सस्पेंड भी कर दिया गया था। अब पुलिस की विशेष टीम इस मामले की तहकीकात कर रही है। कॉल डिटेल से कई अहम सुराग मिले हैं। इन सुरागों से मामले में शामिल अन्य लोगों का पता चल सकता है। थाने से गायब शराब के मामले में महिला थानेदार सस्पेंड बेला थाने में जब्त की गई शराब को ठेकेदार को बेचने के मामले में थानेदार रंजना वर्मा को निलंबित कर दिया गया था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम रंजना वर्मा की कॉल डिटेल खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, कॉल डिटेल से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जांच में मिले कई अहम सुराग एक अखबार के अनुसार जांच में अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इन सुरागों से इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो सकती है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा। और सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस और भी लोगों से पूछताछ कर सकती है। मुजफ्फरपुर में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ रेड आपको बता दें कि इन दिनों मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार और तगड़ी छापेमारी चल रही है। हाल के दिनों में पुलिस ने कई जगहों पर रेड करके शराब तो बरामद की ही है, साथ ही पुलिस के हत्थे कई शराब तस्कर भी चढ़ गए। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। अब सबसे बड़ी रेड अलर्ट जैसी बात यही है कि महिलाएं भी इस धंधे में शामिल हो गई हैं।
यह भी पढ़े
पूर्णिया पुलिस ने एक अभियुक्त को देसी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सहकर्मी सिपाही पर रेप करने का आरोप लगाया
होली आपसी मेलजोल बढ़ाने एवं दुश्मनों को भी गले लगाने का पर्व – एसपी सिटी
देश में 2050 तक 34 करोड़ बुजुर्ग होंगे,कैसे?
मैं हिंदी का कभी विरोध नहीं किया- पवन कल्याण
ये समय युद्ध का नहीं-पीएम मोदी