शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले में हुए सब्जी व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस उपलब्धि पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर घटना की जानकारी जानकारी दिया।
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि नाटो साव हत्याकांड में शामिल चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि अपराधियों ने लूट की नियत से पहले मृतक को नशा का सेवन कराया। जिसके बाद उसके लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने तेज धार हथियार से कई बार प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
एसपी ने कहा कि नाटो साव हत्याकांड मामला पुलिस के लिए चुनौती थी। जिसको लेकर एसडीपीओ,नगर थानाध्यक्ष और टेक्निकल टीम के सहयोग से मामला का उद्भेदन किया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड था। जिसे उद्भेदन करना पुलिस के लिए चुनौती थी।
जिसके बाद पुलिस की टीम रात दिन कर यह मामला का उद्भेदन किया। आपको बता दे कि शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले निवासी नाटो साव की निर्मम हत्या 10 अक्टूबर की देर रात नौ अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढे़
इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।
सिधवलिया की खबरें : मनुष्य को भगवान शिव जी से हमेशा सीख लेनी चाहिए
पैसे नहीं दे सकते तो सुसाइड कर लो- अतुल सुभाष की पत्नी