शिक्षा, अनुशासन व संस्कार का केन्द्र है शिशु मंदिर-अनुरंजन मिश्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया मुख्यालय स्थित पं दीनदयाल सरस्वती शिशु मंदिर की भैया -बहनों की वार्षिक परीक्षाफल के प्रगति पत्रक का वितरण किया गया। विद्यालय के सचिव सह भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा एवं अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा द्वारा प्रत्येक भैया बहनों को परीक्षा रिपोर्ट कार्ड ,कलम एवं ट्राफी प्रदान किया गया।कक्षा टापर भैया बहनों को कापी एवं कलम प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य एवं आचार्य को कलम प्रदान किया गया।भैया बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सचिव अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि शिशु मंदिर में शिक्षा , अनुशासन , संस्कार दिया जाता है।भैया बहनों का सर्वांगीण विकास होता है।
शिक्षा के साथ खेल कूद पर भी ध्यान दिया जाता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रधानाचार्य उपेन्द्र मिश्रा, आचार्य अभय साह, जितेंद्र सिंह ,प्रशान्त कुमार, आचार्य पम्मी कुमारी,अपणा कुमारी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
चुनाव प्रचार के दौरान कैंडिडेट को पसंद आ गई युवती,तब क्या हुआ?
सुजीत कुमार बने कलवार ब्याहुत युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
चैनपुर में एक दिवसीय वित्तीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
15 दिवसीय समेकित उर्वरक पोषण प्रबंधन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न