शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी (सारण);-
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में राम खेलावन दास के पोखरा स्थित राज जानकी मंदिर परिसर में नव निर्मित मंदिर शिवलिंग शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में रंग-बिरंगे परिधान पहनकर श्रद्धालु महिला-पुरुष व युवक- युवतियां व बच्चे श्रद्धालु 1100 कलश के साथ शामिल हुए।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलते हीं पूरा वातावरण जय शिव, जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा व वाहनों के काफिला के साथ श्रद्धालु हर्षपुरा, बगोईया, मदनसाठ, कबीरपार, चकिया, नरपलिया होते हुए मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर पहुंचे।
तत्पश्चात यज्ञाचार्य पंडित त्रिलोकीनाथ पाण्डेय के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की उसके बाद सरयू नदी से पवित्र जल कलश में भर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद आचार्य पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री रुद्र मह्ययज्ञ का शुभारंभ हुआ।
पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान संध्या में रासलीला का आयोजन किया गया है। वहीं वृंदावन से पधारे संत व प्रवचन- कर्ताओ के द्वारा रामकथा का वाचन होगा। यह यज्ञ समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। वही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला व मेला का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगो को किया गिरफ्तार
Khatron Ke Khiladi 13 में इस कंटेस्टेंट को कीड़े ने काटा, खतरनाक स्टंट करते हुए ऐसा हुआ हाल
क्या PM नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे?
श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग से उम्मीदें
सीएम सिद्दरमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में 5 गारंटियों को मंजूरी दे दी,क्यों?
सनी देओल के हमशक्ल को देख लगेगा झटका! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO, आपने देखा?