शिव सैनिकों ने उद्धव ठाकरे के प्रति विश्वास एवं एकजुटता जताते हुए नोटरी शपथ पत्र भेजा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी)
शिवसैनिकों ने शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति विश्वास एवं एकजुटता जताते व समर्थन देते हुए इस आशय का एक नोटरी शपथपत्र शिवसेना मुख्यालय को प्रेषित किया है।
इस संबंध में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार शिवसेना के सभी पदाधिकारियों ने बीस रुपये के स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र दिया है कि वे शिवसेना व शिवसेना पक्ष प्रमुख के साथ है शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे को शिवसैनिक अपना नेता नही मानते हैं और शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुषबाण पर सिर्फ शिवसेना का अधिकार है हमारी निष्ठा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ है एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना का अंग नही है इन्हें अयोग्य घोषित किया जाए।
आज शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के साथ जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ़ पंडित जी,जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला,युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बब्लू ,जिला सचिव बलबीर वर्मा,बाराबंकी विधान सभा पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता राज परीक्षित सिंह,भवानी सेना जिला प्रमुख मंडल प्रमुख अयोध्या सविता श्रीवास्तव, युवासेना मंडल उप प्रमुख सर्वेन्द्र प्रताप सिंह दीपक ,कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत ,जिला सचिव आशीष कुमार यादव आदि ने कलेक्ट्रेट कचेहरी में अपने अपने शपथपत्र नोटरी मजिस्ट्रेट के समक्ष सत्यापित कराए।
यह भी पढ़े
विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा में लहराया परचम
सीवान समाहरणालय के राजस्व विभाग के प्रधान लिपिक को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
महावीरी विजयहाता की बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा
सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, रोज रोज हो रहे हत्याओं से सहमा सीवान
सीवान में अपराधियों ने सरेआम छात्र को गाेली मार किया हत्या, सड़क जाम
सिधवलिया की खबरें : मृत शिक्षक के परिजन को शिक्षकों ने आर्थिक सहायता प्रदान किया