सावन की पांचवें सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा मंदिर परिसर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के बाबाधाम कहे जाने वाले चकरी के जटहवा बाबा के मंदिर में सावन की पांचवी और अधिकमास की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शिवभक्त नरहन के सरयू नदी से जलबोझी करके ट्रैक्टर पर बंधे डीजे साउंड पर नाचते झूमते राजपुर मोड़,लगुसा, फुलवरिया, अमवारी होते हुए मंदिर तक पंक्तिबद्ध भोलेबाबा के नाम का जयकारा लगाते हुए आए।श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बाबा से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल, भांग-धथूरा आदि का शिवलिंग पर अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।
मालूम हो की इस से पहले 2006 में अधिकमास आया था। उसके बाद 2023 में अधिकमास आया है। अधिकमास में अगर भगवान शंकर जी का जलाभिषेक करते है, तो इसके साथ विष्णु भगवान भी प्रसन्न होते है। एक सोमवार को जलाभिषेक करने से 16 सोमवारी का फल मिलता है। जैसे जैसे भक्तो को इसकी जानकारी मिल रही है। वैसे वैसे ही भक्तो की संख्या में इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़े
जाति आधारित गणना का कार्य कैम्प के माध्यम से पूर्ण करने में लगे प्रगणक
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई
भारत में शिक्षा के क्षेत्र में बहुभाषावाद क्यों महत्त्वपूर्ण है?
विश्व स्तनपान सप्ताह का क्या तात्पर्य है?
भाजपा ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था,क्यों?
फर्जी नंबर प्लेट लगे पिक अप तथा गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार