संस्कार, समर्पण व प्रेम का सच्चा साक्षात्कार है शिव- पार्वती विवाह
कन्या जन्म भाग्य की बात, कन्यादान सौभाग्य की बात : कुमकुम पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव के काली व हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के पांचवे दिन श्री 1008 त्यागी जी महाराज उर्फ मनोज पाण्डेय के सानिध्य में यज्ञाचार्य पं. लक्ष्मी निधि मिश्र के नेतृत्व में वाराणसी से पधारी राष्ट्रीय स्तर की कथावाचिका सुश्री मानस कोकिला कुमकुम पाण्डेय ने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का जीवंत मंचन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कहा कि श्रद्धा स्वरूपा माता पार्वती का चरित्र भारतीय नारियों के लिए अनुकरणीय है। यह विवाह स्त्रियों व संपूर्ण समाज के लिए कूल व परिवार की मर्यादा रख कर धर्म व संस्कार की कैसे स्थापना की जाए इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि प्राण बिना शरीर वैसे ही निरर्थक है जैसे संस्कार बिना जीवन।
यह विवाह कई मायनों में अद्वितीय व अद्भुत है। कथावाचिका ने मां पार्वती की अटल इच्छाशक्ति का वर्णन करते हुए बताया कि सबके विरोध के बावजूद उन्होंने भगवान शिव की वंशावली, वेशभूषा, रहन-सहन, विजातीय बाराती आदि तमाम तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए वैदिक रीति रिवाज व संस्कारों की परिधि में रहकर विवाह किया। उल्लेखनीय है कि राजा दक्ष की पुत्री सती स्वरूपा मां जगदंबा हवन कुंड में भस्म होने के पश्चात दूसरे जन्म में राजा हिमालय की पत्नी मेनका के गर्भ में प्रविष्ट होकर पार्वती के रूप में अवतरित हुई थी। इस भावनात्मक प्रसंग के दौरान कन्या दान का महत्व भी बताया गया। कन्या का घर में जन्म लेना भाग्य की बात होती है। वहीं कन्यादान देना सौभाग्य की बात होती है। विभिन्न प्रसंग के दौरान कुमकुम दीदी ने श्रद्धालुओं को कई आध्यात्मिक अनुभवों का दर्शन कराया। मौके पर सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।
मौके पर यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, पं प्रभु शंकर पाठक, मुख्य यजमान अरुण ओझा सहित सभी सपत्नीक यजमान पुष्पेंद्र ओझा, धनंजय ओझा, केशव पांडेय, राजू ओझा, पूजा कमिटी के सचिव कमलेश्वर ओझा, उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव विश्वनाथ यादव, कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष शनि ओझा, टुनटुन ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, वकील पाण्डेय, अशोक साह, ओमप्रकाश ठाकुर, बादशाह पाण्डेय, पशुपति पाण्डेय, विजेंद्र ओझा, रंजन
ओझा, शशि पांडेय, देव कुमार साह, सत्येंद्र पाण्डेय, परमानंद शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव, अरुण ओझा, शंकर यादव, टुना यादव, ओमप्रकाश भास्कर, मिंटू पाण्डेय, उपेंद्र यादव, पुष्पेंद्र ओझा, हरेराम पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, दिगम्बर कुमार, प्रियांशु ओझा, विनोद ओझा, विवेक श्रीवास्तव, नन्हे ओझा, नितेश ओझा, मनोज यादव, छोटू श्रीवास्तव, पिंटू यादव, छोटू यादव, अरविंद यादव, राहुल श्रीवास्तव समेत हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान में दिया एक दिवसीय धरना
सांसद ने किया छठ घाट का उद्घाटन
मशरक की खबरें : बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे