शिवानी भट्ट ने  तीन साल के संगीत जीवन के  सफर में बेहतर मुकाम हासिल किया

शिवानी भट्ट ने  तीन साल के संगीत जीवन के  सफर में बेहतर मुकाम हासिल किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूर्व क्रिकेटर डीके पॉल की सुपुत्री है शिवानी भट्ट

श्रीनारद मीडिया, अनिल कुमार गुप्ता, जहानाबाद  (बिहार)

बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बोकनारी कला गांव निवासी पूर्व क्रिकेटर डीके पॉल की सुपुत्री शिवानी भट्ट ने मात्र तीन साल के अपने संगीत जीवन के शुरुआती सफर में हीं एक बेहतर मुकाम हासिल किया है और अपने सुरीली आवाज से अबतक लाखों लोगों का दिल जीता है।

शिवानी भट्ट अभी मात्र बारह साल की है और वो स्व लता मंगेशकर की गाई गीत को ज्यादा गुनगुनाती है।हाल हीं में संपन्न हुए वाणावर महोत्सव में भी शिवानी भट्ट ने अपने शिव वंदना के शुरुआती भजन से जिले वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।शिवानी भट्ट स्व लता मंगेशकर जी के निधन के दिन फूट फुटकर रो पड़ी थी जिसको एबीपी न्यूज पर पूरे देश ने देखा और इस नन्ही बच्ची को लता जी के प्रति इसके लगाव और आस्था को ट्यूटर पर ट्वीट कर सैल्यूट किया था।

शिवानी भट्ट  एक न्‍यूज चैनल पर भी बहुत बार सुरीली संगीत प्रस्तुति के लिए आमंत्रित की गई है जो इस छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।सर्वप्रथम उनके माता सुष्मिता कुमारी ने अपने बेटी के अंदर संगीत की छिपी प्रतिभा को पहचाना था और संगीत में नामांकन नही कराने की अपने पति के आदेश के बावजूद उन्होंने अक्टूबर 2019 में बिहार के विख्यात सु-मधुर पार्श्व गायिका डॉ रंजना झा के यहां संगीत सुधा फाउंडेशन में दाखिला करा दिया।

जहां दाखिला के साथ हीं शिवानी भट्ट ने जमकर प्रतिदिन लगभग आठ से दस घंटे तक हारमोनियम के साथ कड़ी रियाज करना शुरू किया जिसमे उसके आरंभिक गुरु सतीश सिंह और रंजना झा जी का बहुत बड़ा योगदान साबित हुआ इसके साथ हीं इस नन्ही बच्ची ने एक से एक बेहतर परिणाम देना शुरू कर दिया।हाल हीं में जी टीवी पर प्रसारित होने वाली देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के अपने पहले प्रयास में हीं दिल्ली ऑडिशन में शिवानी भट्ट चौथे राउंड तक की सफर तय कर बाहर हुई और भारत के टॉप पच्चास में स्थान बनाई जो अपने आप में एक सफलता है।

शिवानी भट्ट इसी साल देहरादून में आयोजित किए गए इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 के टीवी रियलिटी शो के फाइनल के लिए चयनित हुई है जिससे जहानाबाद जिले में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल है।जिले के हजारों संगीत प्रेमी और गांव वासियों सहित शिवानी के चहेतों ने टेलीफोन और सोशल मीडिया के माध्यम से शिवानी को बधाई संदेश दिया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।बधाई देने वालों में शिवानी के गुरु तुल्य प्रसिद्ध तबला वादक सतीश सिंह,तकनीकी गुरु मुकेश कुमार,राजा जी,शिक्षाविद डॉ अखिलेश पांडेय,राजकिशोर यादव,जिले के स्टार बल्लेबाज संतोष कुमार,रोहित रॉय,राजू यादव,अश्विनी कुमार,नवीन रॉय,विकास रॉय,अरुण रॉय इत्यादि शामिल हैं।

यह भी पढे

जेडीयू के कई और विधायक भाजपा में होंगे शामिल–विजय सिन्हा

शिक्षक नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित

बिंदु सिंह की इलाज के दौरान मौत

आदर्श कन्या की शिक्षिका को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान  

कल्याणपुर बाजार में भाजपा नेताओं ने की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!