*रामनगर में झूम के निकली शिवबारात, भंडारे का आयोजन*

*रामनगर में झूम के निकली शिवबारात, भंडारे का आयोजन*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / रामनगर महाशिवरात्रि के अवसर पर राम की नगरी शिव भक्ति में डूबी नजर आई । यहाँ स्थित सभी शिवालयों में दर्शन पूजन को भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा लोगों ने घरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। शाम को शिवबारात और देव दीपावली पूजा समिति की ओर से भव्य शिवबारात निकाली गईं। बलुआ घाट से हर हर महादेव के गगनभेदी उदघोष के साथ बारात निकाली गई। दूल्हा बने शिव के साथ देवगणों की झांकियों ने लोगों का आकर्षण खींचा। ढोल नगाड़े की थाप पर शिवभक्तों का रेला भी शिव बारात के साथ नगर भ्रमण को निकला। पूरे नगर में भ्रमण के पश्चात आरती और प्रसाद के वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ। बारात आयोजन में विनोद गुप्ता , रघुराज सिंह, रामु यादव, रमाशंकर शर्मा, राजेश रंजन,आदि ने सक्रिय सहयोग किया। दूसरी ओर पुराना रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आवास के पास स्थित शिव मंदिर पर बाबा दरबार समिति द्वारा आयोजित अखंड रामायण पाठ के पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने फलहारी, ठंडई का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान अमित त्रिपाठी,सौरभ द्विवेदी, गौरव द्विवेदी,नवीन,आशीष,अनूप,उपेंद्र सहित सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं जुलूस लेकर श्रृंगार गौरी में जलाभिषेक करने जा रहे 47 शिवसैनिकों को रामनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हर साल की तरह इस बार भी शिव सैनिकों ने कलश के साथ जलाभिषेक करने के लिए जुलूस निकाला। लेकिन पुलिस ने उन्हें शास्त्री चौक से आगे नही जाने दिया। बाद में उन्हें थाने से छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!