शिवहर पुलिस ने  72 घंटे के अंदर CSP संचालक से लूट मामले का खुलासा, 2 पिस्टल के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

शिवहर पुलिस ने  72 घंटे के अंदर CSP संचालक से लूट मामले का खुलासा, 2 पिस्टल के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

शिवहर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है। दो पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की राशि भी बरामद किया गया। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक पंकज सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं। अपनी बुलेट बाइक (BR06V/9353) से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से एक लाख रूपया निकालकर बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास पहुंचे तभी अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर घेर लिया।बुलेट सवार से बैग छिनने लगा। इसका विरोध किये जाने पर एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और एक लाख रूपया लूट कर फरार हो गये। इसी लूटकांड मामले का आज उद्भेदन किया गया।

 

घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / दो आग्नेयास्त्र के साथ कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटी गई ACER कंपनी का लैपटॉप,बैग,लूटी गई राशि में से कुल 19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर थाना+ जिला- सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर के रूप में हुई है।

 

इनके पास से लोडेड देशी पिस्टल-01 (एक) देशी कट्टा लोडेड-01 (एक) 04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस, मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से, नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना में मोबाईल 06 (छः) मोबाईल, टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक, लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद,पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

अवतारनगर थानान्तर्गत कुल- 342 लीटर देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर ठगी की गयी 1,13,753 रू0 रिफंड कराया गया

बिहार में महिला मुखिया ने पति को छोड़ प्रेमी से रचा लिया शादी , उग्र हुए ग्रामीण, पति ने कहा- चुनाव जीतकर छोड‍़ दिया

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार:दो भाई अपराध की साजिश रच रहे थे, तलाशी में दोनों के पास से कारतूस भी बरामद

50 हजार का इनामी अपराधी विपिन दास गिरफ्तार:गिरोह के 9 सदस्यों में से 6 हिरासत में

बिहार का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से गिरफ्तार, वायरल वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने बर्तन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

बैंक लुट कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को दिलाई जाएगी सजा 

लोक-संस्कृति का पर्व चकचंदा हो गया विलुप्त, स्मृतियां रह गयीं शेष

गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुईं मौत

बिजनौर के युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल

उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाने वाला युवक नागदा से गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!