सारण के जन संघ के सक्रिय सदस्यों में एक थे शिवनाथ बाबू : हरेंद्र सिंह
# धनौरा उनके पैतृक गांव में प्रथम पुण्यतिथि परिवार के सदस्यों एवं बीजेपी नेताओं ने मनाई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत धनौरा गांव निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।पुण्यतिथि के अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता एवं घर के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किये।
वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जन संघ के समय से पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा कार्य करते रहने के साथ समाजिक स्तर पर भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
उनके द्वारा अपने बाबा के नाम पर जमीन दान कर शीतल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर धनौरा के नाम से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय का नींव रखा जिसमें शिक्षा के साथ नैतिकता एवं सामाजिक कार्य के साथ राष्ट्रवाद की शिक्षा देने में अग्रणी रहा है जिसमें वह विद्यालय संस्थापक सचिव के रूप में भी कार्य किया।
भाजपा प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह ने कहा कि उनके व्यक्तित्व और आचरण को हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
जिला मिडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे हम सब के अभिभावक और मार्गदर्शक थे जिनकी कमी पुरी नहीं हो सकती।
इस मौके पर पुर्व प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह,पवन कुमार सिंह, भाजपा नेता अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, उच्च विद्यालय धनौरा के प्रधानाचार्य एवं शिवनाथ सिंह के पुत्र कुमार आलोक, अरविंद सिंह, सदानंद सिंह, मिथिलेश सिंह, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, हरवंश सिंह, सुनील सिंह,लक्षमन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह , विनोद सिंह , आशुतोष कुमार सिंह, मुख्य रूप से सामिल हुए।
यह भी पढ़े
थाने में शिकायत करने पहुंची रेप पीड़िता, थानेदार ने रेप सीन समझाने को कहा
बिहार विधानसभा में राजद नेता ने स्पीकर को बेईमान कहकर फंसे, सदन में मांगी माफी