शिवप्रसाद सहनी को बिहार उद्यमी संघ द्वारा 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्रगतिशील किसान किसान शिवप्रसाद सहनी को मंगलवार को बिहार उद्यमी संघ द्वारा पटना के ज्ञान भवन में हुए 10वें बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया। इसका उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री डा0 अशोक चौधरी, राजस्व मंत्री आलोक मेहता और कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में नीति आयोग के विशेष सलाहकार अन्ना रॉय, अमेरिकी कंसलटेंट मिस मेलिंडा पावक, वर्ल्ड बैंक से राजेश सिंह, पद्मश्री कंवल सिंह चौहान, वेंचन कैप्टिलिस्ट, बैंकर्स, इन्वेस्टर्स, अमरीका, इंग्लैंड, मॉरीशस के विशेषज्ञ सहित देश के विशिष्ट लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सिवान जिले के महम्मदपुर के शिव प्रसाद सहनी को कृषि एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत द्वारा कृषि उद्यमी सम्मान से सम्मानित किया गया।
उन्होंने अपने गांव महम्मदपुर में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों द्वारा अनेक कृषि तकनीकों का सृजन किया है, जिसमें अन्नाजीय फसलों, मत्स्यपालन तथा दुग्ध उत्पादन में समेकित कृषि प्रणाली तथा नवोन्मेषी पद्धति को अपनाकर वर्ष भर बेहतर उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कई किसान युक्त तकनीकों को बनाया है, जिसमें नीलगाय भगाने वाली दवा, मछलियों का चारा, मवेशी के लिए दवाएं तथा चौर मॉडल आदि शामिल है।
उन्होंने जल जमाव वाली अनुपयोगी भूमि को तालाबों में परिवर्तन करके मछली पालन के लिए उपयोगी बनाया है। श्री सहनी अनेक बार राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। अवार्ड मिलने के बाद श्री सहनी ने बताया कि उनको कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष और केंद्र के सभी वैज्ञानिक का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान है।
श्री सहनी अभी हाल में हीं नई दिल्ली में कृषि मंत्री द्वारा आईएआरआई फार्मर फैलो अवार्ड से सम्मानित हुए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट सिवान के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी, कृषि अभियंता के बी छेत्री, डॉ नंदिशा सी वी, डॉ हर्षा बी आर, डॉ जोना दाखो, सरिता कुमारी, शिवम चौबे ने उन्हें बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ