श्रीकांत धाम बांके बिहारी मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव 1 मार्च से
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कई समितियां गठित
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
करोना को लेकर मंदिर सार्वजनिक रूप से खोलने के राज्य सरकार के निर्देश के बाद सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 1 मार्च से होगा, 2 मार्च को महोत्सव का समापन होगा।
इस संबंध में श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम के प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए .के पांडेय की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक कोरोना संक्रमण को लेकर हुई। बैठक में प्रबंध समिति के कई सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे। जिसमें कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात सर्वसम्मति से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस संबंध में अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कोविड-19 के ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के बाद ही परिसर में उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह 1 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ हरि नाम कीर्तन अखंड जाप से शुरू होगा और इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित है श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा दूसरे दिन हरि नाम कीर्तन की पूर्णाहुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने इस बात को बार-बार दोहराया कि कोविड-19 को लेकर जितने भी गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी किए गए हैं सब का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कई समितियां गठित की गई हैं जिसमें कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।
इस अवसर पर स्वागत समिति के अध्यक्ष स्थानीय मुखिया एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी को बनाया गया है। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय मुखिया विजय चौधरी बीडीसी सदस्य प्रेम कुमार, पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव,पंकज पांडेय अजय यादव ,अधिवक्ता जय नाथ सिंह ,अशोक कुमार पांडेय समाजसेवी राजीव कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अपने पीछे छोड़ गईं लता दीदी करोड़ों की संपत्ति,कौन होगा अब मालिक?
पुलिस ने एक शराब धंधेबाज के घर से 340 लीटर देशी शराब बरामद किया
समुदाय आधारित कार्यक्रम गोदभराई का हुआ आयोजन
मशरक की खबरें ः डुमरसन में मोबाईल टावर से 24 पीस बैट्री चोरी