रोहड़ा में कलशयात्रा के साथ चल रहा है शिवशक्ति प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ दक्षिणी पंचायत के रोहड़ा कला के प्राचीन काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिरों में शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी। जिसमें 2201 कन्याओं,युवतियों और महिलाओं ने पीतवस्त्र धारण कर माथे पर कलश लिये बड़हरिया के बदरजीमी स्थित बागगंगा(दाहा नदी) से जलभरी किया।
आचार्य पं नरेंद्र तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभराव के बाद कलशयात्रा यज्ञस्थल पर पहुंची। उसके बाद नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग, राम,लखन और सीता, आदि शक्ति मां दुर्गा, हनुमान, धन के देवति कुबेर आदि की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर यज्ञाचार्य श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास जी महाराज की देखरेख पूजा-अर्चना का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान के रुप में रमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद और रामसागर प्रसाद अपनी-अपनी पत्नी के साथ उपस्थित थे।
शिवशक्ति प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन 29 फ़रवरी से 8 मार्च तक किया गया है। जिसमें भागवत कथा वाचक अंतराष्ट्रीय भागवत कथा मर्मज्ञ श्री श्री 1008 श्री दास जी महाराज अयोध्या और यज्ञआचार्य श्री श्री 108 श्री महामंडलेश्वर अखिलेश्वरदास जी महाराज अयोध्या से पधारें है। इस अवसर पर जिला पार्षद योगेंद्र साह,पूर्व जिला पार्षद संजय राम,शंभू प्रसाद, कृष्णा सिंह,राजेश्वर सिंह,सुभाष सिंह,मदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, गुड्डू कुमार, नीतेश कुमार, रविरंजन कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार आदि महायज्ञ को सुचारू रुप से संपन्न कराने में जुटे हैं।
समाजसेवी आनंद सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ में मघना बाजार, झूला , खेल- तमाशे और मनोरंजन बहुत से साधन लगाए गये हैं।वही प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और संध्या 6 बजे से 9 बजे तक भागवत कथा का कार्यक्रम और 9 बजे रात्रि के पश्चात अयोध्या से आये हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बीएसबी अम्बेडकर इंटर कॉलेज, भलुआं में बीडीओ ने की मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत
वाराणसी मंडल के रेलवे स्टेशनों पर QR कोड स्कैन के माध्यम से यात्री कर सकेंगे किराये का भुगतान
सिधवलिया की खबरें :अज्ञात चोरो ने सामान और नगदी सहित डेढ़ लाख रुपए के सम्पति की चोरी कर ली
बालघर में पुष्प वर्षा कर मनाया आशीर्वाद समारोह