थाना परिसर में सीएसपी संचालकों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक
* सीएसपी संचालकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस की-थानाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अपराध का ग्राफ बढ़ने के साथ पुलिस प्रशासन भी अपनी रणनीति बदल रहा है। पुलिस भविष्य में होने वाले अपराधों को लेकर तमाम कील-कांटे दुरुस्त कर लेना चाहती है। इसी के मद्देनजर एसपी अभिनव कुमार के आदेश के आलोक में बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने शनिवार को थाना परिसर में बड़हरिया मे स्थित बैंकों की शाखाओं के अधीन संचालित सीएसपी के संचालकों के साथ बैठक की। बड़हरिया क्षेत्र के सीएसपी संचालकों को सुरक्षा मुहैया कराने और सीएसपी को सुरक्षित रखने को लेकर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में सीएसपी संचालकों संचालकों को खतरों से सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने बैठक के दौरान महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीएसपी संचालक अपने सीएसपी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें और बैंक परिसर में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें । अगर किसी भी व्यक्ति की गतिविधि पर शक हो तो उस संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को तुरंत दें। सीएसपी केंंद्र में अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं लगने दें। उन्होंने कहा कि जब मोटी रकम लेकर चलें तो पुलिस की मदद लें।उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग प्रशासन को सहयोग करें। बिना आम जनता की मदद से क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबका सहयोग अपेक्षित है।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद