पटना SSP की क्राइम मीटिंग में थानेदारों को फटकार:जारी होगा शोकॉज नोटिस
अपराध और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाने पर जताई नाराजगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में सात घंटे तक क्राइम मीटिंग चली। इस दौरान पटना जिले के सभी थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश ही नहीं बल्कि शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है वहीं पटना एसएसपी कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में बैठक किया गया। बैठक में सभी सिटी SP, ASP, DSP समेत थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध को लगाम लगाने के लिए बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया गया।
कई थानाध्यक्षों पर भी होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि हाल के दिनों में हुए अपराध की घटना के बाद फरार चल रहे अपराधियों को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा कई थानेदारों से संतुष्ट नही दिख रहे हैं। इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। बैठक में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा निर्देश के साथ-साथ फटकार भी लगाई जा रही है। बावजूद इसके अपराधी की गिरफ्तारी न होना और पूर्व के केस में अनुसंधान में देरी होने को लेकर कई थानेदार को फटकार लगाई गई है।
वहीं पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने देर शाम चली क्राइम मीटिंग समाप्त होने के बाद जानकारी दिया कि अपराधियों पर नकेल कसने और कई थानेदारों के कार्यशैली से संतुष्ट नहीं होने को लेकर फटकार लगाई गई है। कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। कई थानेदारों को शोकॉज भी जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थानाध्यक्षों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया गया है। सभी को रात्रि गश्ती में तेजी लाने और रोको-टोको अभियान को नजरअंदाज न करने की भी सलाह दी है