हर्षोल्लास से रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के लखना में रविदास जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। कमेटी के सचिव देवेन्द्र राम ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके चरित्र से होती है किसी ऊंचे कुल में जन्म लेने से व्यक्ति की पहचान नहीं होती।
संत रविदास जी अपने चरित्र एवं व्यक्तित्व से समाज में उच्च कोटि का स्थान पाया उन्होंने मन की पवित्रता और कर्म को प्रधान मना। हमें उनके बताएं मार्ग पर चलकर उच्च नीच जात पात के भेदभाव से उपर उठकर देश एवं समाज हित के लिए कार्य करने चाहिए।
अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि संत गुरु रविदास जी उन महान संतों में से एक है जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरुतियों को दूर करने के लिए लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने की राह दिखाई।उन्होंने अपनी भक्ति भावना से पुर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।
मौके पर कमिटी के अध्यक्ष राज कुमार,शैलेन्द्र कुशवाहा ,संजय राम,मंगरू राम, श्रवण राम,संतोष राम,अवधेश राम,राजेश कुमार,प्रदुम्न कुमार,अमरनाथ राम समेत हजारों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।।
यह भी पढे
पानापुर की खबरें : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी से कम नही-एसडीओ
परवेज मुशर्रफ का निधन: भारत-पाक को मुशर्रफ ने झोंका था युद्ध में
रोटी बैंक के सदस्यों ने 370 जरुरतमंदों के बीच वितरित किया भोजन
आरएसएस का कार्यकर्ता33 वर्ष से परिवार से बिछुडे बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया