मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी मिशन में जुटे बिहार सरकार के मंत्री और सन ऑफ मल्लाह नाम से मशहूर मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. दरअसल, 25 जुलाई को मुकेश सहनी की पार्टी पूरे राज्य में फूलन देवी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाने में जुटी है. इसी कड़ी में खुद मुकेश सहनी वाराणसी में फूलन देवी के प्रतिमा का अनावरण 25 जुलाई को करने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने आज मूर्ति को जब्त कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी पुलिस ने शहर में लगने वाले सभी प्रतिमा को जब्त कर लिया है. पुलिस ने परमिशन नहीं होने की बात कहकर प्रतिमाओं को जब्त किया है. वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ वीआईपी के नेताओं द्वारा थाने पर जाकर नारेबाजी भी की गई है.
बता दें कि मुकेश सहनी ने फूलन देवी के पुण्यतिथि पर बयान देते हुए कहा था कि फूलन देवी जी की शहादत को 2 दशक होने को है मगर वे हमारे विचारों और निषाद समाज के संघर्षों में अभी भी जिंदा हैं. वीरांगना फूलन देवी का सपना था कि देश भर के सभी निषाद समाज तथा इसकी उपजातियां एकजुट हों तथा मिलकर अपने अधिकारों के लिए लड़ें. हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. हम अपने समाज को एकजुट करने जा रहे हैं ताकि उन्हें उनका अपना हक दिला सकें. इसके लिए हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं.
इधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने गुरुवार को कहा कि बिहार में वीआइपी कर्यकर्ता संभावित कोरोना की तसीरी लहर से मुकाबले में जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गयी तैयारियों में अपनी सकारात्मक सहयोग देंगे. राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना की तीसरी लहर के लिए की जिलास्तर पर जो भी तैयारियां की गई हैं, उसमे वीआइपी के सभी जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे.विभिन्न जिलों के सिविल सर्जनों से संपर्क कर मरीजों तक जो भी सहायता पहुंचाने की जरूरत होगी , उसके लिए तत्पर रहेंगे.
यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी समीकरण साधने में जुट गए हैं. इसी के तहत उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी 25 जुलाई को बिहार एवं उत्तरप्रदेश के सभी प्रमंडलों में फूलन देवी की शहादत दिवस मनायेगी. फूलन देवी सपा की पूर्व सांसद थी, जिनकी दिल्ली में हत्या कर दी गई थी.
जानकारी के मुताबिक फूलन देवी पर होने वाले इस कार्यक्रम में मंत्री मुकेश सहनी वाराणसी के सुजाबाद पड़ाव पर उपस्थित रहेंगे. वहीं, पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण पूरे बिहार एवं उत्तरप्रदेश में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक शहादत दिवस मनाने का कार्य करेंगे. वीआईपी से जुड़े सूत्रो ने बताया कि शहादत दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पार्टी पदाधिकारी का किया ऐलान– इधर, वीआईपी ने यूपी चुनाव में उतरने के लिए पार्टी पदाधिकारियों का ऐलान किया है. वीआईपी ने राज्य के पांच नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. इसके अलावा प्रदेश टीम में वीआईपी ने करीब 32 लोगों को शामिल किया. साथ ही निषाद विकास संघ के कार्यकारिणी का भी ऐलान किया गया.
बताते चलें कि पिछले दिनों मुकेश सहनी यूपी के राजधानी लखनऊ में पार्टी दफ्तर का भी उद्घाटन किया था. सहनी ने वहां ऐलान किया था कि राज्य में अधिक से अधिक सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और निषाद समुदाय के लोगों को उसका अधिकार दिलाएगी. बता दें कि यूपी में 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है.