बंजरिया के नरेश सहनी हत्या कांड का शूटर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा टाल में एक युवक की हत्या में शामिल शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सम्बंध में एएसपी शिखर चौधरी ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी बंजरिया थाना क्षेत्र का ही चैलाहां टाल निवासी अजय साह है, जिससे पुलिस पुछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है, कि बीते 22 जुलाई को चैलाहा टाल के मलाही टोला निवासी नरेश सहनी की गोली मारकर हत्या की गई थी.
गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध तुरकौलिया थाने में पूर्व से हत्या का मामला दर्ज है. इस सम्बंध में बताया गया था कि किराना दुकान के उधार को लेकर विवाद हुआ था.हत्या कांड के बाद स्थानीय लोगो ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आरोपी एवं आरोपी के एक पड़ोसी के घर मे तोड़ – फोड़ व आगजनी कर हंगामा किया था.
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष बंजरिया इंद्रजीत पासवान, पीएसआई सोनेलाल कुमार,नीलम कुमारी,त्रिभुवन कुमार, सिपाही शम्भू कुमार,सुखदेव चौधरी, चौकीदार संजय पासवान,सुरेश पासवान सहित जिला टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी.
यह भी पढ़े
मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 28 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
बेगूसराय से अगवा कर ले जा रहे थे झारखंड, बांका में मिल गई पुलिस, स्कॉर्पियो में बैठे सब पकड़े गए
नवादा में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 09 बाइक और ऑटो बरामद
बिहार में कांवरियों को लगा करंट, कईयों की मौत
क्या दिल्ली में ही है वक्फ की एक हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी?
क्या कम हो जाएंगी वक्फ बोर्ड की शक्तियां?