नशे की दवा नहीं देने पर दुकानदार को पीटा, पॉकेट से छीने 15 हजार, CCTV में वारदात कैद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में अपराधियों का तांडव बढ़ने लगा है. शनिवार दोपहर को पटना के ब्रिकम में एक तरफ जहां लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली माकर घायल कर दिया गया. तो वहीं, पटना के ही रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक दवा दुकानदार के साथ मारपीट की गई. साथ ही उससे 16 हजार रूपए लूट लिए गए.अपराधियों ने जमकर की तोड़फोड़:
मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित बरहमपुर में श्रीकृष्ण फार्मा दवा दुकान में अपराधियों ने जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा रहा कि अपराधी हॉकी स्टिक और लोहा रॉड से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा कि अपराधियों ने दुकानदार से नशे की कोई मांगी थी, जिसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई.
नारकोटिक दवा मांग रहे थे अपराधी:मामले को लेकर श्रीकृष्ण फार्मा के मालिक अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे कुछ लोग आए और मुफ्त में नारकोटिक दवा की मांग कर लगे. जब देने से मना किया तो इन लोगों द्वारा मुंह पर गमछा बांधकर खुद को राहुल गैंग का सदस्य बताते हुए हॉकी स्टिक, लोहे के रॉड से हमला कर दिया. साथ ही दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की गई.आये दिन नशेड़ियों द्वारा प्रतिबंधित दवा को लेकर दबाव बनाया जाता है. नहीं देने या मना करने पर ये लोग स्थानीय होने का धौंस दिखाते रहते हैं. शुक्रवार रात भी हमारे साथ ऐसा ही हुआ.
दवा नहीं देने पर मारपीट की गई.” – अमित रंजन, मेडिकल दुकानदारपॉकेट में रखें 16 हजार भी छीन लिए: इस दौरान अपराधियों ने पॉकेट में रखे लगभग 16550 हजार रुपए भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए. इस मारपीट में दुकानदार के चचेरे भाई पंकज कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. इसके अलावा दो कर्मियों को भी गंभीर चोट लगी है. सबका इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना की लिखी शिकायत पटना के रामकृष्ण नगर थाने में दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.”मेडिकल स्टोर के मालिक से आवेदन प्राप्त हुआ है. उसके आधार पर छानबीन हो रही है. अभी आरोपियों का पता स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.” – कृष्ण चंद्र भारती, थानाध्यक्ष, रामकृष्ण नगर
यह भी पढ़े
बेतिया पुलिस ने 15000 के इनामी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला परिषद शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी!
बाबा साहब की जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा
अमनौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी
मशरक की खबरें : धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अक्षुण्ण भारतीय संस्कृति के चिंतक हैं-प्रो. संजय श्रीवास्तव
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद निपटान तंत्र क्या है?