सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण न होने से परेशान है मशरक स्टेशन रोड के दुकानदार व राहगीर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत के स्टेशन रोड में सड़क चौड़ीकरण और नाला का निर्माण नहीं होने से स्थानीय दुकानदार और राहगीर परेशान हैं। क्यूंकि इलाका मशरक नगर पंचायत क्षेत्र का बाजार क्षेत्र हैं जहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहां कि अब इस समस्या के निदान के लिए किससे गुहार लगाई जाई क्यूंकि नगर पंचायत के चुनाव में जीते नगर पंचायत चेयरमैन और वार्ड पार्षदों का स्टेशन रोड में नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण ही मुख्य मुद्दा था,
वहीं जीते नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने चुनावी वादे में कहां था कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहला विकास स्टेशन रोड में नाला निर्माण ही होंगा पर जीतने के बाद नाला निर्माण नहीं कराकर सड़कों पर नाला बहानें वालों पर नोटिस निर्गत करवा रहें हैं।
उनको अपने ही किए वादे को पूरा करने की फुर्सत नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी रास्ते पर भर रहा है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़े
मशरक के लखनपुर गोलम्बर पर पुलिस का ट्रकों से वसूली का वीडियो वायरल
10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस पर विशेष
आज का सामान्य ज्ञान :भारत में सबसे ज्यादा सोना किसके पास? कौन है 2,26,79,618 किलो का मालिक
यूपी : देवरिया जिले के 85 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज, वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन
सीतामढ़ी में 90 पुलिस अफसरों का तबादला