Breaking

दुकानदारों ने दो चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दुकानदारों ने दो चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

 

सीवान जिले के बड़हरिया मुख्य बाजार स्थित नेजाम मार्केट में स्थित मुनू बाबू की किराना दुकान में झोला काटकर 20 हजार रुपये की चोरी करते हुए दो चोरों को दुकानदारों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पहले तो दुकानदारों ने चोरों की जमकर धुनाई की और बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं दो चोरों को पकड़ते हुए देखकर तीसरा चोर भागने में सफल हो गया। कड़ाई से पूछे जाने पर कुछ लोकल चोर का भी इसमें होने का भी संभवना जताई जा रही है।

 

गिरफ्तार चोरों में एक चोर मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के बखरा गांव के रमेश मिश्र का पुत्र मनीष मिश्र बताया जाता है तो दूसरा चोर वैशाली जिला के मसुन्दपुर गांव के स्व चंदेश्वर पांडेय का पुत्र विकास पांडेय बताया जाता है। पकड़े गए दोनों चोरों के निशानदेही पर तीसरा चोर की पहचान करने में पुलिस लगी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव के दिलदार हुसैन के पुत्र अली अब्बास ने केनरा बैंक बड़हरिया से 20 हजार रुपये निकालकर नेजाम मार्केट स्थित अपने रिश्तेदार और दुकानदार मो मुनू बाबू की किराना दुकान में मिलने आये थे।

 

बैंक से पीछा कर रहे तीनों चोरों ने उस दुकान के पास उनके झोले में ब्लेड मार दिया और रुपये की चोरी कर जाने वाले ही थे तभी दुकानदार का निगाह दोनों चोरों पर पड़ गयी,साथ ही,सीसीटीवी कैमरे में भी एक चोर ब्लेड मारते दिखने लगा। दुकानदारों ने दोनों चोरों को दौड़ा कर पकड़ लिया। जैसे ही दोनों चोरों को दुकानदारों ने पकड़ा वैसे तीसरा चोर बाइक से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपने कब्जे में ले लिया।

 

इस मामले को लेकर जीबी नगर तरवारा थाना के उसरी गांव के अली अब्बास ने थाना में आवेदन दिया है। इधर दुकानदार दबी जुबान बता रहे थे कि कुछ लोकल चोर भी बाइक, पैसा की छिनतई में शामिल हैं। जिसके कारण बाहर के चोर गिरोह बड़हरिया में सक्रिय हैं। हालांकि दोनों चोरों से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर पुलिस को कई अन्य मामले की भी जानकारी मिली है। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि चोरों से पूछताछ  करने पर अनेक चोरी की घटना सामने आयी है। इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस चोर गिरोह में जो भी संलिप्त होगा, उसको बक्शा नहीं जाएगा।।

यह भी पढ़े

*वाराणसी में शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस का गजब हाल, चीरघर तक डेडबॉडी पहुंचाने के लिए भी हो रही पैसों की डि‍मांड*

RSS और तालिबान की तुलना सही नहीं, हमारे देश में हिंदुओं को दबाया जा रहा-शिवसेना.

कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 का आगाज, 173 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!