महम्मदपुर में दुकानदार के साथ मारपीट करने के विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर मोड़ पर स्थित एक दुकानदार के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर विरोध जताया ।घटना रविवार दो पहर की है। घटना के बाद दुकानदारो ने सामूहिक रूप से महम्मदपुर थाने पहुंच थाने का भी घेराव किया। दुकानदारों का कहना था कि उनके साथ आए दिन मारपीट की घटना घट रही है ।
यह दुकानदारों के साथ मारपीट की यह तीसरी घटना है।उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन दुकानदारों की सुरक्षा नहीं उपलब्ध करा रहा है ।घटना की जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करने के बदले दबंगों का पक्ष ले रही है।
इस मामले में दुकानदारों ने एक आवेदन भी थाने में दिया है वहीं घटना के बाद से महम्मदपुर के दुकानदारों द्वारा सामूहिक रूप से दुकानों के बंद किए जाने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी दुकानदारों के साथ वार्ता कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दे रहे हैं फिलहाल समाचार लिखे जाने तक प्रशासन और दुकानदारों के बीच वार्ता चल रही है।
उल्लेखनीय है कि महम्मदपुर मोड़ पर स्थित स्पेलर तेल निकालने की मशीन के दुकानदार प्रभु साह को दबंगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था ।घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सिधवलिया में भर्ती कराया गया है। इसी के विरोध में दुकानदारों ने दुकान दुकानें बंद कर सुरक्षा की गुहार लगा रहे है।
यह भी पढ़े
मछरिया मोड़ के पास युवक का शव बरामद
छात्रा से इश्क लड़ा रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी.
सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सांसद निधि से खरीदी गयी एम्बुलेंस दो पंचायतो को सॉपी गई
पंजाब में बन रही है तीन मस्जिदें,क्योंकी केरल की संस्था ने कश्मीर से डायवर्ट किया है फंड.
मशरक की खबरें ः जहर डालने से तालाब में हजारों की मछलियां मरी, मछली पालक ने थाना में लगाई गुहार