अनुमंडलाधिकारी से वार्ता बाद बड़हरिया में दुकानदारों का खत्म हुआ धरना

अनुमंडलाधिकारी से वार्ता बाद बड़हरिया में दुकानदारों का खत्म हुआ धरना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

जिला के बड़हरिया बाजार की बंदी और दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों के धरना को एसडीओ सदर रामबाबू बैठा सीधे धरनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी मांगो पर सहानूभूति पूर्वक सुनी। उनके आश्वासन पर दो दिनों से चल रही बाज़ार बंदी खत्म कर दी गयी।

 

­विदित हो कि शुक्रवार की सुबह से ही दुकानदार और जनप्रतिनिधि थाना चौक के समीप सीवान रोड स्थित धरना स्थल पर आकर जम गए। और अपनी मांग मुकदमा वापसी और थाना प्रभारी के तबादले को लेकर मांग रखने लगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सह दुकानदार अरविंद श्रीवास्तव, डिप्टी चेरमैनपति रहीमुद्दीन खान,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी और चैयरमैनपति नसीम अख्तर ने संयुक्त रूप से की। जबकि संचालन दुकानदार ओमप्रकाश पांडेय ने किया।

वहीं बड़हरिया के दुकानदारों को समर्थन देने पहुंची राजद नेत्री हिना साहब ने कहा कि प्रशासन को दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। समाज को ठीक से चलाने के लिए प्रशासन को पब्लिक की जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन से मुकदमा वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि बड़हरिया से उनका गहरा नाता है।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को दुकानदारों से मांगी जा रही रंगदारी के खिलाफ कारगर कार्रवाई करते हुए इन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

धरनास्थल पर पहुंचे एसडीओ रामबाबू बैठा ने दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों की मांगो को धैर्य पूर्वक सुनी। और दुकानदारो की मांग मान लेने की आश्वासन दिया। उन्होंने बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और अनिल कुमार श्रीवास्तव की एक कमिटी गठित कर दी, जो पूरे घटना क्रम का मूल्यांकन करेगी और एसडीओ रामबाबू बैठा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके आधार पर एसडीओ अग्रेतर करवाई करेंगे।

 

मौके पर प्रखंड प्रमुख रहीमा खातुन, राजद नेत्री लीलावती गिरि, चैरमैनपति पति नसीम अख्तर,जिला पार्षद पति सेराज अहमद सोनू, पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद मीठू बाबू, सामाजिक कार्यकर्ता महताब खान, डिप्टी चैरमैनपति रहीमुद्दीन खान, लक्की बाबू, विकास यादव, झगरू यादव, शकील अहमद, रेयाज अहमद, गुड्डू सोनी, माशूक खान, राजू साह, नाजीर अहमद भोला, ऐनुल हक, अभिषेक सिंह बबलू, आनंद गिरि, भोलू खान, रंजन सिंह, समीउल्लाह अंसारी, वार्ड पार्षद सलीम अहमद, फैशल सिद्दीकी, कैसर रजा, बबलू अली, राजबलम पर्वत, नन्दकिशोर साह, लियाकत अली, केसर अली, इरशाद अली, नाहीद जकी, जावेद अहमद सहित अन्य दुकानदार और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

बाजार बंदी की वापसी की घोषणा के बाद बाजार की अधिकांश दुकाने खुल गईं और बाजार में फिर रौनक लौट आई। बाजारवासियों का जनजीवन सामान्य हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!