सीवान खनन विभाग के मनमानी के खिलाफ दो दिनों तक भवन निर्माण के दुकानदारों ने दुकान किया बन्द
28 नवंबर को सीवान में विशाल धरना प्रदर्शन कर खनन विभाग के खिलाफ जताएंगे विरोध
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भवन निर्माण के दुकानदार आजकल खनन विभाग सीवान के अत्याचार से काफी दुखी हैं.और विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें दो दिनों के लिए 27 नवंबर और 28 नवंबर सामुहिक बंदी किए हैं जिसका असर जिले के रघुनाथपुर व टारी बाजार में भी देखने को मिला।
बालू,गिट्टी,छड़,सीमेंट व भवन निर्माण से जुड़ी सभी दुकान हड़ताल के पहले दिन पूरी तरह से बन्द रही।
हड़ताल के दूसरे दिन यानी 28 नवंबर को जिले के सभी दुकानदार जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।खनन विभाग के कार्रवाई से पीड़ित हड़ताली दुकानदारों ने बताया कि खनन विभाग की नियमो की माने तो मुख्य मार्ग से 500 मीटर की दूरी
पर बालू और गिट्टी को स्टॉक करना है और स्टॉक के लिए लायसेंस निर्गत नही किया जा रहा है.इस परिस्थिति में खनन विभाग हम दुकानदारों के दुकानों पर छापा मारकर नजराना की मांग करते हैं और नही दिए जाने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत
वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश
वाराणसी में हत्या में वांछित 3 अभियुक्तगढ़ गिरप्तार,गैंग बनाकर करते थे लूट के लिए हत्या
एक अच्छा फोटो हजार शब्द से ज्यादा प्रभावी – मण्डलायुक्त
बड़हरिया में दर्जनों किसानों को नहीं मिला डीएपी खाद, वैरंग लौटना पड़ा