चेतन परसा में शार्ट सर्किट से लगी आग हजारों का नुकसान
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के परसा नगर पंचायत के वार्ड दो चेतन परसा में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा दलान में आग लग गई।जिससे हजारों रुपए के समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।
जिसके बाद अग्निशमन दल की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही भेल्दी थाने के एलटी अग्निशमन गाड़ी व सोनपुर अनुमंडल से बड़ा अग्नि शमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से अग्नि शमन दल के कर्मियों द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।आग पर काबू पाया जाता तब तक दलान में रखें गेहूं के भूसा, 3 किंटल गेहूँ जलकर राख हो गया था।
अग्नि पीड़ितो में मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद सत्तर मोशिव जमा ने बताया कि कपड़ा,अनाज,समेत हजारो रुपये के सम्मान जलकर राख हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिध करमुल्लाह ने अग्नि पीड़ितों से मुलकात कर हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया।
वही करमुल्लाह द्वारा अग्नि कांड की जनकारी सीओ अखलेश चौधरी को दिया और जांच कर सहयोग राशि प्रदान करने का अपील किया।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा करेंगे,क्यों?
पटना में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
सिसवन की खबरें – नोनिया पट्टी में दरवाजा पर खड़ी बोलेरो चोरी
सीबीआई की राज्य में प्रवेश पर रोक,क्यों लगाई गई है?
नेताजी ने गांधीजी को चुनौती देने का साहस किया-NSA डोभाल
रघुनाथपुर में गर्मी का कहर जारी.अज्ञात अधेड़ विक्षिप्त की मौत.शव की पहचान कर पुलिस को सूचित करें