मशरक में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ से शो कॉज

मशरक में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ से शो कॉज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मशरक में जुएं के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा,नगदी के साथ 5 गिरफ्तार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में व्याप्त अव्यवथा की शिकायत के बाद एसडीओ मढ़ौरा ने किया औचक निरीक्षण

मशरक के विभिन्न गांव में 6 विद्युत उपभोक्ता पर राजस्व चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज।

श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा, मशरक, सारण


मशरक प्रखंड के सोनौली में अख्तर इमाम खा पिता अब्दुल खालिद खा द्वारा 1947 में ही पाकिस्तानी नागरिकता प्राप्त करने की शिकायत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार द्वारा किया गया। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है। बीडीओ मशरक मो आसिफ ने बी एल ओ रजनीकांत राम से पूर्व में जॉच प्रतिवेदन मांगा । जिसमे बताया गया है कि अख्तर इमाम के भाई अजहर इमाम ने बताया है कि अख्तर इमाम की मृत्यु एक वर्ष पूर्व दुबई में हो गई है ।

जबकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात प्रतिवेदन में नही है । शिकायतकर्ता के अनुसार मतदाता सूची प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 के क्रमांक 187 पर अख्तर इमाम का नाम अंकित है। बीडीओ ने 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है कि इस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कब और किस परिस्थिति में बगैर जॉच पड़ताल के जोड़ा गया। इधर पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होने के खुलासे से कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मशरक में जुएं के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा,नगदी के साथ 5 गिरफ्तार

मशरक थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर चांद कुदरिया कटहरिया गाछी में जुआ खेलने के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 5 को नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि गुप्त सुचना मिली कि जुआ खेलने का अड्डा चल रहा है

जिसमें दारोगा राजेश रंजन, जमादार सुमन कुमार की मौजूदगी पुल बल के साथ छापेमारी की गई तों जुए के अड्डे पर जुआ खेलते चांद कुदरिया गांव निवासी शम्भू महंतों पिता जगरनाथ महतो,महताब आलम पिता ईस महमद मियां,सुग्रीम महंतों पिता महाजन महंतों,भुखल महंतों पिता विश्वनाथ महंतों,मनू कुमार पिता राजकपूर प्रसाद को 3500 नगदी और दो ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वही प्रवीण प्रसाद पिता विजय प्रसाद मौके से फरार हो गया। सभी गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया वही फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में व्याप्त अव्यवथा की शिकायत के बाद एसडीओ मढ़ौरा ने किया औचक निरीक्षण

मशरक मुख्यालय अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लगातार अव्यवस्था एवम लूट खसोट के बीच गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियो के शिकायत के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए शुक्रवार को एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार ने गहन औचक निरीक्षण किया । अस्पताल पहुंचते ही एसडीओ मरीज पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर , इमरजेंसी , आउटडोर पहुंचे । हर जगह अव्यवस्था का आलम था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा गोपाल कृष्ण सहित कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित थे। इमरजेंसी एवम आउटडोर की बदइंतजामी देख पदाधिकारी भौचक रह गए ।

उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक को व्यवस्था में बदलाव लाने को कहा । मशरक अस्पताल को रेफर अस्पताल की जगह प्राथमिक चिकित्सा एवम मरीजों के समुचित देखभाल करने या फिर विभागीय कारवाई के लिए तैयार रहने को कहा। महिला वार्ड में मरीजों से भोजन को लेकर एसडीओ ने पूछा तो मरीजों ने भोजन नहीं मिलने की बात कही इस पर एसडीओ ने जानना चाहा कि किस आउटसोर्सिंग के जिम्मे यह व्यवस्था है जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी जानकारी नहीं दे पाया । जिस पर जांच के बाद कारवाई की बात कही।

अस्पताल में बदहाल शौचालय एवम पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से पदाधिकारी काफी नाराज हुए । अस्पताल गेट पर बेवजह लगे वाहन को लेकर सुरक्षा प्रहरी की क्लास लगाई। पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में अव्यवस्था एवम अराजकता का माहौल है । जिसमे व्यापक सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । सुधार नहीं होने पर प्रभारी सहित संबंधित स्वास्थकर्मियो एवम आउट सोर्सिंग के खिलाफ कारवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जायेगा। बताते चले कि अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवम रोगी कल्याण समिति द्वारा शिकायत की गई थी।

मशरक के विभिन्न गांव में 6 विद्युत उपभोक्ता पर राजस्व चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज।

मशरक थानाक्षेत्र के विभिन्न गांव में चोरी से विद्युत जला राजस्व को क्षति पहुंचाने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जिसमे 6 लोगो पर लगभग डेढ़ लाख रुपया का बकाया का जिक्र करते हुए मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमे धोबवल निवासी हरिकिशोर पांडेय पर 7282 रुपया , खजुरी निवासी गया जी गोस्वामी पर 23408 रुपया, राजकिशोर तिवारी पर 12627 रुपया, जजौली निवासी सरोज सिंह पर 12581 रुपया, देवन गोढ़ना निवासी जितेंद्र सिंह पर 1,01455 रुपया, सेमरी निवासी नंदकिशोर साह पर 20076 रुपया बकाया दिखाते हुए जेई ने प्राथमिकी दर्ज कराई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!