जेपीयू के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सिलेबस पूरा करने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन के प्रति तत्परता दिखाएं जेपीयू कुलपति : अमित नयन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
संगठन कार्यालय भवन सलेमपुर छपरा में जिला परिषद की बैठक आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने की। बैठक का प्रमुख एजेंडा जयप्रकाश विवि के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सिलेबस को पूरा करने, यूजी एवं पीजी क्लास को ऑनलाइन एजुकेशन के तहत संचालित करने, छात्र संघ चुनाव को लेकर विचार मंथन, कोविड के प्रति आम जनों को जागरूक करने, छपरा सदर अस्पताल की बदहाली को दूर करने, सदस्यता अभियान की शुरुआत करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि राज्य में सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान कोविड महामारी के कारण बंद है। वैसी स्थिति में ऑनलाइन एजुकेशन से ही इसकी कुछ हद तक पूर्ति की जा सकती है। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से मांग की है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर समेत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के सभी विभागों में ऑनलाइन क्लासेस का संचालन नियमित रूप से संचालित कराने के लिए छात्र हित में आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर वर्चुअल रूप से सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर छात्र संघ चुनाव को लेकर एक रूपरेखा तैयार करें। ताकि आगामी छात्र संघ चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी का सामना ना करना पड़े।
जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि सदर अस्पताल की बदहाली को दूर करने के लिए हम सभी संघर्ष करेंगे। उन्होंने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए S.M.S.(सेनीटाइज, मास्क देन सेफ्टी) का सुझाव दिया।
आज के बैठक में मुख्य रूप से संगठन के पूर्व साथी प्रकाश कुमार, सदर ब्लॉक सचिव पीकू कुमार, छात्र नेता अमृतेश कुमार भास्कर, रोहन कुमार, विश्वजीत कुमार सिंह, सत्यकृत, विभु रंजन रंजन दुबे, अनुराग चौबे, दिलीप राय, शबीर अहमद, रत्नेश कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मौतें!
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में क्यों लाए गये जितिन प्रसाद ?
फिल्मों में नायक से अधिक चर्चे खलनायक के होते हैं ऐसे थे, जीवन.