ऐप पर पढ़ें
कई महीनों से पीठ की समस्या से परेशान श्रेयस अय्यर की उम्मदों को बड़ा झटका लगा है। केकेआर का हिस्सा अय्यर आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। अय्यर इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन में सात जून से खेला जाएगा, जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी।
बता दें कि अय्यर विदेश में कमर का आपरेशन कराएंगे, जिसकी वजह से उन्हें पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ”वह विदेश में सर्जरी कराएंगे और कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे।” अय्यर को दिसंबर में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर चोट लगी थी लेकिन वह उसके बाद कई मैचों में मैदान पर उतरे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला आखिरी मैच
अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले महीने खेला। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरे मगर उनकी पीठ के निचले हिस्से का दर्द फिर उबर आया। ऐसे में अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया था और वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। यह मैच ड्रॉ पर छूटा था। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
अय्यर की जगह नितीश को मिली कप्तानी
बता दें कि आईपीएल 2023 में केकेआर की कमान नितीश राणा संभाल रहे हैं। केकेआर ने टूर्नामेंट के आगाज से दो दिन पहले राणा को अय्यर की जगह कप्तान बनाया। राणा की अगुवाई में केकेआर ने हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। केकेआर को पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 7 रन से शिकस्त मिली। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसका रिजल्ट डीएलएस नियम से निकला।