कम पैसे में बेहतर इलाज हेतु रघुनाथपुर में खुला “श्री आस्था हॉस्पिटल”
कोविड गाइडलाइंस को मद्देनजर रखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन ने रखा है दस दिवसीय उद्घाटन कार्यक्रम
उद्घाटन के दिनों में फ्री इलाज का भरपूर लाभ उठा रहे हैं मरीज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में थाना के बगल में लाल पैथलैब्स के नजदीक बीते दिन 18 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को “श्री आस्था हॉस्पिटल”का ग्रांड ओपनिंग पूरे विधि विधान से एवं मंत्रोचारण के साथ हो गया.बताते चले कि कम पैसे में बेहतर इलाज हेतु हॉस्पिटल खोला गया हैं।
कोरोना के तीसरे लहर व कोविड गाइडलाइंस को मद्देनजर रखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन ने उद्घाटन समारोह को दस दिवसीय रखा हैं.
उद्घाटन समारोह दिवस (18 जनवरी से 27 जनवरी तक ) के समय मे डॉक्टर परामर्श शुल्क बिल्कुल मुफ्त रखा गया हैं.कड़ाके की ठंड में भी जनरल फिजिशियन डॉ•अमन,डेंटल सर्जन डॉ• निधि व स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ•दीप्ति के द्वारा आज शुभारंभ के दूसरे दिन बुधवार को करीब दो दर्जन मरीजो का इलाज मुफ्त में किया गया था।
विदित हो कि उक्त हास्पिटल रघुनाथपुर का पहला निजी हॉस्पिटल होगा.जहां 24×7 की सुविधाउपलब्ध होगी.श्रीनारद मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ•अमन ने बताया की हमारी कोशिश रहेगी की बेहतर इलाज के लिए लोगो को भटकना न पड़े, और कम से कम खर्च मे लोग स्वस्थ हो सके.श्री आस्था हॉस्पिटल के संचालक रघुनाथपुर बाजार निवासी दीपक पाण्डेय हैं।
यह भी पढ़े
बिहार में अब शुरू हुई असली ठंड, अभी और बढ़ेगी कनकनी.
कोरोना वायरस के ओमिक्रोन-डेल्टा-वीटा वैरिएंट की क्या है पहचान?
ईडी ने रेत माफिया भूपिंदर सिंह हनी के आवासीय परिसर पर मारा छापा, 3.9 करोड़ रुपये जब्त.
गणतंत्र दिवस 2022 के मेहमानों की सूची में आटोरिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर शामिल.
पंचदेवरी में कोरोना से बचाव के लिए लगाया जा रहा है बूस्टर डोज