श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, रामनगर / श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दिनाँक 07.09.2023 को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी में कृष्ण जन्मोत्सव काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीमान सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस) के कुशल निर्देशन में पूरे वाहिनी परिसर को सजाया गया. मंदिर के आकार का भव्य पंडाल का निर्माण किया गया व उसकी अद्भुत सजावट की गई. श्री राधे कृष्ण सहित श्री गणेश जी,महादेव, संकट मोचन हनुमान जी को विराजमान किया गया. झांकी के दर्शन हेतु काफी भारी संख्या में पीएसी पारिवारिक सदस्य व जनता -जनार्दन आते रहे।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*–
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत *श्री* *अजय कुमार सिंह(आईपीएस) पुलिस* *उपमहानिरीक्षक,पीएसी,वाराणसी अनुभाग,वाराणसी* के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बाहर से आए कलाकार व वाहिनी के जवानों द्वारा भक्तिमय संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया गया। दर्शकगण भारी संख्या में उपस्थित होकर करतल ध्वनियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा अपने संबोधन में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. उनकी लीला, समाज में प्रेम सद्भाव फैलाना, नारी शक्ति का सम्मान, गीता उपदेश समेत उनके लीलाएं पर विस्तृत से चर्चा की गई व उनके बताए मार्गो का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया।सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय को चुनरी भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा श्री कृष्ण की महिमा समेत श्री काशी विश्वनाथ बाबा की महिमा को बताया गया व हरि -हर के संबंध में चर्चा की गई।ठीक मध्य रात्रि काल में सेनानायक महोदय द्वारा शास्त्रीय पद्धति अनुसार विधिवत पूजा प्रारंभ की गई। महोदय द्वारा श्री कृष्ण भगवान की विधिवत पूजा के उपरांत हवन किया गया व आरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु गण श्री कृष्ण भगवान की जय घोष लगातार करते रहे. तत्पश्चात श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी बैंड टीम को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।इस समस्त कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार – सहायक सेनानायक श्री कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल श्री भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर समेत आमंत्रित अतिथिगण वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण पीएसी पारिवारिक सदस्य व भारी संख्या में जनता- जनार्दन उपस्थित रहे।