श्रीनाथ सरस्वती विद्या बड़हरिया में आयोजित हुई श्रीकृष्ण-राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्रीकृष्ण -राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में माता अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में भैया-बहनों द्वारा स्वरचित कविता, भजन-कीर्तन, भाषण प्रतियोगिता,राधा-कृष्ण वेशभूषा सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रमुख चिंता दीदी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यालय के सचिव अनिल मिश्र ने कहा कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं हैं, जिसके लिए ऐसे अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में भैया बहनों के साथ साथ विद्यालय के आचार्य राकेश शुक्ला, देवनाथ सिंह, मनोज कुमार, ध्रुव जी, श्रीकांत भारती, रघुनाथ जी, राकेश कुमार,सविता देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। इसमें कक्षा दशम के भैया बहनों द्वारा बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।
जिनमें बहन अराधना कुमारी, चंदा कुमारी , सिमरन कुमारी , अनुप्रिया कुमारी, क्षमा कुमारी,आदित्या,शिमला, अंशिका कुमारी,भैया विशाल,निशांत, विक्की आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह व सचिव अनिल मिश्र ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
यह भी पढ़े