धूमधाम से शुरू हुआ श्री राम जानकी आरोग्य धाम
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के माधवपुर मठ पर पूरे धूमधाम से श्री राम जानकी आरोग्य धाम की शुरुआत की गई इस दौरान लगभग सैकड़ो मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें दवा भी दी गई।आगे भी आयुर्वेद पद्धति से असाध्याय लोगों का इलाज प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।जैसे गठिया,बवासीर,बांझपन,पेट रोग,पथरी,लिकोरिया,जैसे रोग शामिल है।
संस्था के माध्यम से कई आयुर्वेदाचार्य मरीजों की सेवा करेंगे यहां मात्र 99 रुपए के रजिस्ट्रेशन में पूरा इलाज किया जाएगा। इसमें डॉक्टर के साथ दवाई की सुविधा भी दी जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर सुमन हॉस्पिटल के तरफ से नेत्र रोगियों की इलाज के लिए भी कैंप लगाया गया था जिसमें दर्जनों नेत्र रोगियो का इलाज किया गया और दवा भी दी गई। इस दौरान डॉक्टर एस कुमार और डॉक्टर प्रीति कुमारी पांडेय के द्वारा आए हुए सैकड़ो मरीजों का इलाज किया गया।
इससे पहले मंदिर में विधि विधान से पूजा आराधना की गई और आरती के साथ हलुआ तथा खिचड़ी का महाप्रसाद मरीजों में वितरित किया गया। श्री राम जानकी आरोग्य धाम की शुरुआत करने के लिए कई सारे गणमान्य लोग दूर-दूर से पधारे हुए थे। जिसमें मुख्य रूप से विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा पटना से , डॉक्टर पूनम शास्त्री देवरिया से, आचार्य मदन जी पाराशर तथा तांत्रिक चंदन दास जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा विंध्याचल से और शिव भक्त मुन्ना भैया तथा उनके सैकड़ो अनुयाई भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
तो वहीं सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर सतेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव की पूजा आराधना भी संगीतमय तरीके से की गई। इस आरोग्यधाम का संचालन रंजन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। इसके संस्थापक रंजन कुमार तथा व्यवस्थापक धर्मेंद्र क्रांतिकारी और रामाशीष शाह है तो वहीं संस्था के प्रवक्ता अनिकेत मिश्रा भी मौजूद रहे। अब प्रत्येक रविवार को यहां असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार STF ने 2 कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे बार शपथ लेने पर मशरक में जश्न
यूपी की खबरें : जनता के बीच जाएं मंत्री – सीएम योगी
सिवान पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ 3 को धर दबोचा
बिहार के औरंगाबाद में बालू तस्करों का आतंक, रेत लदे ट्रैक्टर ने सिपाही को कुचला, मौके पर हुई मौत
यूपी की खबरें : निंदनीय: चौकी इंचार्ज ने महिला सिपाही से किया दुष्कर्म,कप्तान ने किया निलंबित