श्रीराम जानकी मंदिर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 4 अप्रैल को.पुरस्कार वितरण समारोह 11अप्रैल को मुरारपट्टी में.
दो भागों में बंटा है क्विज.5 से 8 क्लास व 9 से 12 क्लास के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव में 4 अप्रैल 2021दिन रविवार से श्रीराम जानकी मंदिर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.जिसका समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को होगा.इस आशय की जानकारी मुरारपट्टी निवासी अजय पटेल ने दी.प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अजय पटेल के मोबाइल नम्बर 6289128775 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते है।
मालूम हो कि प्रतियोगिता दो भागों में एक 5 क्लास से 8 क्लास तक तो दूसरा 9 क्लास से 12 क्लास तक पढाई कर रहे विद्यार्थी ही शामिल हो सकते है।
जब इस प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने की जानकारी मुरारपट्टी निवासी पशुपालन विभाग में कार्यरत जयंत कुमार उर्फ पप्पू लाल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीराम कॉलोनी दिल्ली राजेश राज को हुई तो दोनों समाजसेवियों ने आयोजन को कराए जाने की उच्च सोच को खूब सराहते हुए कहा कि पढेंगे बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे. लोहा तपकर ही हीरा बनता है।सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देना पड़ता है.
मालूम हो कि क्विज बिल्कुल निःशुल्क है.और टॅप टेन के प्रतिभागियों को अच्छे व आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसे भी पढ़े…..
- भागलपुर में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद, गुमटी जलाई गई,DM व SSP पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे.
- होली में रंगा भारत, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं रंगों की बरसात.
- बिहार में किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप.
- आंदर:जिला परिषद संख्या 09 के भावी महिला उम्मीदवा सारिका सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों को दी है होली की शुभकामना