सिधवलिया में श्रीराम कथा महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
विगत 22 मार्च को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होने वाले सिधवलिया रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित श्रीराम कथा महा यज्ञ की पूर्णाहुति हवन के साथ संपन्न हो गया।
हवन के उपरान्त सैंकड़ों कन्याओं एवं श्रद्धालुओं को सिधवलिया स्थित भारत सुगर मिल के महाप्रवन्धक शशि केडिया के सौजन्य से महा प्रसाद एवं भोजन कराया गया।
सिधवलिया में आयोजित श्रीराम कथा के आयोजन के दौरान मिथिला का रामलीला एवं झूले तथा खेल तमासे आकर्षण के केंद्र बने रहे।शुक्रवार के अहले सुबह से ही कन्याओं के साथ महिलाओं का हुजूम यज्ञ स्थल पर इकट्ठा होने लगा और दिन में लगभग दो घण्टे हवन पूजन का कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र भक्तिमय एवं सुगन्धित हो उठा था।
पवित्रता की हवा चल रही थी। तदोपरांत जय श्रीराम के जयघोष के साथ उक्त महायज्ञ की समाप्ति की गई। मौके पर, सुनील यादव, जितेंद्र यादव,प्रभु महतो, संजय सोनी, विजय कुँवर, धनयी साह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया
यह भी पढ़े
बसंतपुर : राम नवमी में नही बजेगा डीजे
पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्व. कृष्ण कांत बाबू की 27 वी पुण्यतिथि मनाई गई
सीवान के वरिष्ठ पत्रकार को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
जीरादेई के आपूर्ति निरीक्षक को मिला अतरिक्त प्रभार
हरनाथपुर की लाडली मैट्रिक की परीक्षा में लायी 439 अंक