श्रीरामकथा आयोजन समिति का नौतन प्रखंड में हुआ विस्तार
नौतन प्रखंड उप प्रमुख को मिली प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के स्थापना के पचास वर्ष पूरा होने व स्वतंत्रा के अमृत महोत्सव पर आयोजित पूज्य राजन जी महाराज के श्रीरामकथा के आयोजन समिति का विस्तार नौतन प्रखंड में किया गया। गत दिवस नौतन प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित अजय तिवारी उर्फ मंटू बाबा के आवास पर आयोजित बैठक में नौतन प्रखंड के श्रीरामकथा आयोजन समिति का अध्यक्ष सर्व सम्मति से नौतन उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार को बनाया गया। उपाध्यक्ष कुरमौटा निवासी मृत्युंजय मिश्रा, मुरारपट्टी निवासी नागमणि चौबे को बनाया गया। वहीं मठिया निवासी निकेत कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कमेटी के मंत्री डा0 राकेश कुमार तिवारी ने कहा प्रखंड संयोजक नौतन प्रमुख पति राजेश पांडेय, व सह संयोजक अजय तिवारी उर्फ मंटू बाबा का कार्यक्षेत्र का नौतन प्रखंड ही होगा। इन दोनों व्यक्तियों को हर पंचायत के हर गांव के लोगों की कथा में सहभागिता बढ़ चढ़कर लेने का अपील किया गया।
गौरतलब हो कि उक्त बैठक पुरूषोतम राय की अध्यक्षता में तथा श्रीरामकथा आयोजन जिला समिति के अध्यक्ष डा0 रामेश्वर कुमार, स्वागताध्यक्ष डा0 शरद चौधरी में आयोजित किया गया।
बैठक में नौतन प्रखंड प्रमुख पति सह प्रखंड संयोजक राजेश पांडेय, प्रखंड सह संयोजक अजय तिवारी उर्फ मंटू बाबा, हसुआ मुखिया चंदन सिंह, विकाश कुमार चौबे, पंकज कुमार चौबे, बिजेन्द्र कुमार, विजय कुमार, विश्वजीत तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, बाबू लाल प्रसाद, जमादार राय, रंजन कुमार तिवारी, मनीष तिवारी, श्रीनिवाासतिवारी, प्रिंस तिवारी, संजय दुबे, डा0 पीके मिश्रा, जिला सह संयोजक नंद कुमार द्विवेदी, संयोजक जादूगर विजय, डा0 राकेश कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या बिहारी प्रधानमंत्री के लिए दिल्ली दूर है?
ग्राम स्वराज के गांधीवादी दृष्टिकोण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास बहुत जरूरी : डॉ. अनुपम
जलालपुर में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया
टीबी मरीज़ों को शुरुआती दिनों में ही अस्पताल में ले जाकर कराएं जांच:
सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई प्रसव पूर्व एएनसी जांच