पड़ौली में चल रहा श्री रूद्र चंडी महायज्ञ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली गांव में हुए नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति स्थापना को लेकर हो रहे रूद्र चंडी महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को यज्ञ में सम्मिलित होने को लेकर पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधीपति पूज्य सरकार जी द्वारा संतों का सम्मान करते हुए साहिब दरबार के तरफ से उपहार भेंट किया गया।
बताते चलें कि पड़ौली गांव में नवनिर्मित काली मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर विद्वान आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई जा रही है। इस मौके पर पूज्य सरकार जी ने कहा कि जिस गांव में भी धार्मिक अनुष्ठान होते हैं उस गांव का वातावरण पवित्र हो जाता है तथा वहां के लोगों के मन की भावनाएं भी धर्म के प्रति आस्थावान हो जाती है और लोगों के बीच एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है जो सबके लिए लाभदायक होता है।
वही पूज्य सरकार जी द्वारा यज्ञ में पहुंचे कथा वाचिका किरण भारती का भी अभिवादन करते हुए उपहार भेंट किया गया। मौके यज्ञाध्यक्ष महन्थ मुरारी दास, पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह,डॉ अशोक पाण्डेय,गया सिंह, कृष्णा कान्त पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय संदीप सिंह, अमीत पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पीएमएमएसए के तहत स्वास्थ्य जांच कराने उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़
मास्कमैन ने स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरित किया मास्क व सेफ्टी किट
बड़हरिया नगर पंचायत का उप चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण मेन संपन्न