निरखापुर हनुमान मंदिर के परिसर श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के प्रखंड के निरखापुर गांव के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर श्रीरुद्र महायज्ञ सोमवार की सुवह कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुईǃ कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर साईपुर, चटया होते हुए जई छपरा के निकट सरयु नदी के आम घाट से जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल मंदिर परिसर तक पहुँची।
इसके पहले वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बनारस से आए हुए आचार्य रुद्र प्रताप द्विवेदी व विनीत तिवारी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। कलश यात्रा को सुशोभित करने के लिए आगे आगे डीजे पर रामधुन बजाया जा रहे था जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
वही कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए घोड़े हाथी भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था जो कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।यज्ञ आयोजन कर्ता श्री जगत नारायण दास जी महाराज ने बताया की मंगलवार की संध्या से चंद्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा तथा आलोक भूषण जी महाराज द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा। मौके पर ब्यास उपाध्याय, हरेकृष्ण पाण्डेय,आत्मा सिह, ललन सिंह,रामनरायन दास जी महाराज सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
उदघाटन मैच में गोपालगंज ने कुशीनगर को 56 रनों से हराया
वॉलीबॉल : सेफा में बल्डीहा ने 2-0 से गोरखपुर को हरा फाइनल में बनाई जगह
दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में पहुंची विवेक अग्निहोत्री की फिल्म.
मछली मारने के विवाद में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल
बकरी चराने गई लड़की से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दुष्कर्मी को किया गिरफ्तार