कलशयात्रा के साथ श्रीरुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

कलशयात्रा के साथ श्रीरुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कुड़वां साह टोला में नवनिर्मित हनुमान और शिवमंदिर में श्री हनुमत- शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी।यज्ञस्थल से निकली कलशयात्रा कुड़वां बाजार, तीनभीड़िया, मंशाहाता, सहबाचक, कुवहीं, करबला बाजार, कोइरीगांवा होते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ के जलाशय पहुंची।

माथे पर कलश धारण किये 1051 युवतियों और महिलाओं ने यमुनागढ़ पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के जलभराव किया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं आलोक पांडेय और अन्य आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी। कलशयात्रा के दौरान जय श्रीराम,जय बजरंगबली, हर-हर महादेव,जय शिवशंकर आदि के जयघोष से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कलशयात्रा कुड़वां के यज्ञ स्थल पर वापस पहुंची, जहां विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान के साथ कलश को स्थापित कराया गया। उसके मंडप पूजन,वेदीपूजन और पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश के साथ श्रीरुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। मंदिर भूमिदाता लक्ष्मण साह,जयकिशोर साह,अर्जुन सिंह,कुंदन साह, राजन सिंह और सुनील साह मुख्य यज्ञमान की भूमिका में हैं।

वहीं कलशयात्रा में संत कल्याण बाबा, कथावाचिका सरिता शास्त्री,संत कंहैया दास,चेतन महाप्रभु आदि रथ पर सवार होकर शामिल हुए। मौके पर महायज्ञ समिति के अध्यक्ष हरदेव साह, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष कंहैया साह,पूर्व मुखिया डॉ वीरेंद्र यादव,मुखिया हारुन जी,सरपंच झगरु यादव, चंद्रमा जी,धर्मनाथ मांझी, नवदीप

कुमार, माधव सिंह, हरेराम कुमार, बाबूलाल प्रसाद, अश्विनी कुमार, भारद्वाज कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। वहीं कलशयात्रा के दौरान तीनभीड़िया, कुवहीं, करबला बाजार और यमुनागढ़ पर श्रद्धालुओं को समाजसेवियों ने शरबत, शुद्ध पेयजल, फल आदि व्यवस्था की थी।

यह भी पढ़े

क्या चुनाव के नतीजे क्षेत्रीय क्षत्रपों की प्रासंगिकता तय करेंगे?

चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी और नवमी कब है?

नि:शुल्क शिविर मे 251 रोगियों का स्वास्थ्य का हुआ जांच

छपरा जिले भर में जोश व उत्साह के साथ मनाया गया ईद का त्‍योहार

ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!