श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने की सांसद नवीन जिंदल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने की सांसद नवीन जिंदल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरूक्षेत्र :

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा नवीन जिंदल के मंत्री बनने से कुरुक्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ तीर्थ एवं पर्यटन नगरी के रूप में होगा विकास।

 

कुरुक्षेत्र, 8 जून : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने मांग की है कि सांसद नवीन जिंदल को नई केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि नवीन जिंदल तीसरी बार कुरुक्षेत्र के सांसद बने हैं। नवीन जिंदल के केंद्र सरकार में मंत्री बनने से कुरुक्षेत्र के विकास के लिए अनेक मार्ग खुल जायेंगे। जिंदल पहले भी दो बार सांसद रहते हुए कुरुक्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान से चुके हैं। सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिंदल अगर केंद्रीय मंत्री बनते हैं तो कुरुक्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ साथ तीर्थ एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। कुरुक्षेत्र की पहचान वैसे तो पूरे विश्व में है लेकिन जिंदल के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान स्थापित होगी। सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सांसद नवीन जिंदल को सम्मानित करने की योजना है। इस मौके पर प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता के साथ कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अशोक गर्ग, अंशुल बंसल, राजकुमार मित्तल, भरत लाल, विनय गुप्ता, चंद्र प्रकाश गुप्ता, रोशन लाल मित्तल, विकास बंसल, विंकल गुप्ता, वीरेंद्र जिंदल बिट्टू, ज्योतिसर इत्यादि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता।

यह भी पढ़े

ठग,धूर्त गोविन्दानन्द के विरुद्ध ज्योतिर्मठ शङ्कराचार्य जी की ओर से की गई विधिक कार्यवाही

प्रखंड कार्यालय एवं सीएचसी के पीछे झाड़ियों में लगी आग 

बड़हर विलुप्त होता मौसमी फल है,कैसे?

मासिक जांच परीक्षा में उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ  भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!