श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने किए सात समझौते 

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने किए सात समझौते

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, पलवल ।

विद्यार्थियों के लिए होगा विभिन्न परियोजनाओं पर काम।

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रोजेक्ट के संदर्भ में 7 प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौते किए हैं। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कुलपति डॉ. राज नेहरू की उपस्थिति में यह इन समझौता पत्रों का आदान- प्रदान किया। सभी प्रतिष्ठानों ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ मिल कर विद्यार्थियों के लिए परियोजनाओं पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने सभी इंडस्ट्री पार्टनर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से आने वाले समय में सुखद परिणाम सामने आएंगे। कुलपति डॉ. राज नेहरू कहा कि विश्वविद्यालय इंडस्ट्री के सहयोग से प्रोग्राम को सार्थक बना रहा है।
पहला एमओयू गुरुग्राम के उत्सव फाउंडेशन के साथ हुआ है। वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए काम करने वाले इस फाउंडेशन की ओर से पंकज धर और वीरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। यह फाउंडेशन विजन प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है।
रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के क्षेत्र में ओरेंजवुड ऑटोमेशन के आदित्य भाटिया और कोरियन लैंग्वेज के क्षेत्र में इंडो कोरिया बिजनेस एंड कल्चर सेंटर की ओर से प्रबंध निदेशक आई के ई सिन्हा ने समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया। डार्क ब्लू डिवॉप्स की ओर से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिस अनिल दहिया, न्यू मंगलम पैथ लैब्स की ओर से निदेशक ललित मंगला और मेरियो डायग्नोस्टिक्स की ओर से निदेशक विनोद भाटी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने सभी इंडस्ट्री पार्टनर से कौशल शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम योगदान का विनय किया। उन्होंने कहा कि इससे युवा वर्ग को लाभ होगा। प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा ऐसे प्रयास ही विकसित भारत की दिशा में योगदान साबित होंगे।
विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन सेल के उप निदेशक अमीष अमैया, डीटीपीओ डॉ. विकास भदोरिया और उप निदेशक डॉ. वैशाली माहेश्वरी भी उपस्थित थे।
कुलपति डॉ. राज नेहरू की उपस्थिति में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ एमओयू का आदान प्रदान करती कुलाचिव प्रोफेसर ज्योति राणा।

यह भी पढ़े

उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ रवि रंजन को किया सम्मानित

शास्त्रार्थ में गोविन्दानन्द पराजित और डाक्टर परमेश्वरनाथ मिश्र विजयी घोषित

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से पीएम मोदी ने की भेंट

क्या लेखिका अरुंधति राय गलत बयानी के चलते फंस गई है?

रीतू सागर एवं आदित्य का नाबाद अर्धशतक धनराज के शतक पर भारी पड़ा

GF ने कहा सच्ची मुहब्बत करते हो तो जान देकर दिखाओ? पारस ने जान दे दी!

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!